क्या बिहार में एनडीए की बढ़त का असर भारतीय शेयर बाजार पर पड़ा?
सारांश
Key Takeaways
- भारतीय शेयर बाजार ने हरे निशान में समापन किया।
- बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सकारात्मक रहे।
- सरकारी बैंकिंग शेयरों ने प्रमुख योगदान दिया।
- निफ्टी लगातार पांच कारोबारी सत्रों में बढ़त पर रहा।
- संभावित निफ्टी स्तर 26,000 से 26,500 तक जा सकता है।
मुंबई, 14 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में समापन किया। अंत में, सेंसेक्स 84.11 अंक या 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84,562.78 पर और निफ्टी 30.90 अंक या 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,910.05 पर बंद हुआ।
वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख के बावजूद, भारतीय बाजार में यह तेजी बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए की बढ़त के कारण मानी जा रही है।
तेजी का नेतृत्व सरकारी बैंकिंग शेयरों ने किया। निफ्टी पीएसयू बैंक 1.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी फार्मा 0.59 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी 0.57 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस 0.35 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी 0.20 प्रतिशत और निफ्टी इन्फ्रा 0.19 प्रतिशत की वृद्धि के साथ समाप्त हुए।
दूसरी ओर, निफ्टी ऑटो 0.52 प्रतिशत, निफ्टी आईटी 1.03 प्रतिशत, निफ्टी मेटल 0.89 प्रतिशत और निफ्टी कमोडिटी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक में इटरनल (जोमैटो), बीईएल, ट्रेंट, एक्सिस बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, अदाणी पोर्ट्स, एचयूएल, आईटीसी, पावर ग्रिड और बजाज फिनसर्व प्रमुख गेनर्स रहे। वहीं, इन्फोसिस, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी और एमएंडएम लूजर्स के रूप में सामने आए।
लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी का माहौल बना रहा। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 47 अंक की मामूली बढ़त के साथ 60,739.20 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 68.85 अंक या 0.38 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 18,252.50 पर बंद हुआ।
सेंट्रम ब्रोकिंग के तकनीकी और डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट निलेश जैन ने कहा, "निफ्टी लगातार पांच कारोबारी सत्रों में बढ़त के साथ बंद हुआ है और सप्ताह को 25,900 के ऊपर समाप्त किया है। यदि आने वाले समय में निफ्टी 26,000 के ऊपर निकलता है, तो यह 26,200 और फिर 26,500 तक जा सकता है।"
भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। सुबह 9:20 बजे, सेंसेक्स 309 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,182 और निफ्टी 91 अंक या 0.35 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,787 पर था।