क्या मजबूत वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार हरे निशान में खुला?
सारांश
Key Takeaways
- सेंसेक्स में 455 अंक की बढ़त हुई।
- निफ्टी में 131 अंक की बढ़त हुई।
- आईटी शेयरों का नेतृत्व बाजार में तेजी में रहा।
- अधिकतर एशियाई बाजारों में भी तेजी देखी गई।
- एफआईआई ने बिकवाली जारी रखी।
मुंबई, 12 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार के कारोबारी सत्र में तेजी के साथ शुरुआत की। सुबह 9:22 बजे सेंसेक्स 455 अंक या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84,321 पर और निफ्टी 131 अंक या 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,826 पर था।
आरंभिक सत्र में बाजार में तेजी का नेतृत्व आईटी शेयरों ने किया। निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.28 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक 0.69 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 0.59 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी 0.66 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी 0.57 प्रतिशत, निफ्टी इन्फ्रा 0.60 और निफ्टी कमोडिटीज 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 342 अंक या 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,769 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 116 अंक या 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,200 पर था।
सेंसेक्स पैक में टीसीएस, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस, इटरनल (जोमैटो), भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावर ग्रिड गेनर्स थे। बीईएल, एचयूएल, ट्रेंट, मारुति सुजुकी, आईटीसी और सनफार्मा लूजर्स रहे।
विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका-भारत के बीच ट्रेड डील जल्द पूरी होने की संभावना और बिहार के चुनावों में एक्जिट पोल में एनडीए के आगे रहने की उम्मीद के कारण शेयर बाजार ने हरे निशान में खुला। इससे भविष्य में भी बाजार में तेजी बनी रह सकती है।
अधिकतर एशियाई बाजारों में भी तेजी का रुख देखने को मिला है। सोल, जकार्ता और हांगकांग हरे निशान में थे, जबकि टोक्यो और शंघाई लाल निशान में थे। हालांकि, अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिलेजुले बंद हुए थे।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने लगातार दूसरे दिन 11 नवंबर को अपनी बिकवाली जारी रखी और 803 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने इस महीने अब तक अपनी खरीदारी जारी रखी और उसी दिन 2188 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।