क्या दीपावली पर स्मार्टफोन की बिक्री उम्मीद से अधिक रही?
सारांश
Key Takeaways
- दीपावली पर स्मार्टफोन की बिक्री में 40 प्रतिशत तक की वृद्धि।
- जीएसटी में कमी से ग्राहकों की खरीदारी की क्षमता में सुधार।
- आईफोन की 17 सीरीज ने बाजार में धूम मचाई।
- एंड्रॉयड फोन की बिक्री में भी खासा इजाफा।
- स्मार्टफोन के बाजार में सकारात्मकता बनी हुई है।
मुंबई, 12 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। इस वर्ष दीपावली पर स्मार्टफोन की बिक्री ने सभी उम्मीदों को पार कर लिया है, और जीएसटी की दरों में कमी के कारण ग्राहकों की खरीदारी की क्षमता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। यह जानकारी एक दुकानदार ने बुधवार को साझा की।
चंडीगढ़ में मोबाइल शॉप चलाने वाले दुकानदार अनिल ढींगरा ने समाचार एजेंसी राष्ट्र प्रेस को बताया कि इस दीपावली के मौसम में मोबाइल फोन की बिक्री ने सभी अपेक्षाओं को पीछे छोड़ दिया है। इसका मुख्य कारण जीएसटी सुधार है। हालांकि, मोबाइल पर जीएसटी में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन अन्य उत्पादों पर टैक्स में कमी से लोगों की खपत की क्षमता में वृद्धि हुई है।
उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष आईफोन की 17 सीरीज के लॉन्च के कारण इसका क्रेज काफी बढ़ गया है, जिससे आईफोन की बिक्री में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अन्य फोन की मांग भी काफी सकारात्मक रही है। 25,000 रुपए से लेकर 40,000 रुपए तक के स्मार्टफोन की बिक्री में वृद्धि देखी गई है।
दूसरे दुकानदार अमनदीप सिंह ने कहा कि इस वर्ष की बिक्री अत्यधिक अच्छी रही है। इसका कारण जीएसटी में कमी और कंपनियों द्वारा अच्छे ऑफर लांच करना है। इस वर्ष 9,000 रुपए से लेकर 36,000 रुपए तक के एंड्रॉयड फोन की मांग में अच्छी वृद्धि देखी गई है।
उन्होंने बताया कि नए लॉन्च के चलते आईफोन की बिक्री भी शानदार रही है और मुझे विश्वास है कि इस सीजन में भारत में आईफोन की 5 मिलियन से अधिक यूनिट्स की बिक्री हुई है।
गुजरात के अहमदाबाद में दुकानदार यशवंत ने कहा कि इस वर्ष एंड्रॉयड फोन, विशेषकर सैमसंग और विवो के फोन की बिक्री बढ़ी है। इस दीपावली पर 15,000 रुपए से अधिक कीमत के स्मार्टफोन की मांग में वृद्धि हुई। वहीं, आईफोन की बिक्री पिछले वर्ष से अधिक रही है, लेकिन बजट में एंड्रॉयड फोन पहली पसंद बना हुआ है।