क्या अनन्या पांडे की 'कॉल मी बे' को एक साल पूरा होने पर सीजन 2 का ऐलान हुआ?

सारांश
Key Takeaways
- अनन्या पांडे ने 'कॉल मी बे' के एक साल पूरे होने पर प्रशंसा व्यक्त की।
- सीजन 2 जल्द ही आने की उम्मीद है।
- अनन्या की अगली फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा' है।
- 'कॉल मी बे' एक अर्बपति फैशनिस्टा की कहानी है।
- अनन्या के साथ कई प्रसिद्ध कलाकार इस सीरीज में शामिल हैं।
मुंबई, 6 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेत्री अनन्या पांडे की पहली वेब सीरीज 'कॉल मी बे' को रिलीज हुए पूरे एक साल हो गए हैं। इस अवसर पर अनन्या ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया।
अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर फिल्म के सीन की तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा, 'कॉल मी बे को एक साल पूरा हो गया है और मैं आप सभी की बहुत आभारी हूं कि हमें आज भी इतना प्यार मिल रहा है। लोग मुझसे बार-बार पूछते हैं कि सीजन-2 कब आ रहा है, और वह बहुत जल्दी आने वाला है! मैं फिर से अपनी शानदार टीम के साथ काम करने और 'बे' की हील्स (जूते) पहनने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। वह सच में सबसे प्यारी लड़की है।'
यह सीरीज एक अर्बपति फैशनिस्टा की कहानी है, जो एक हादसे के बाद अपने परिवार और बाकी लोगों से अलग हो जाती है और पहली बार अपने दम पर जिंदगी का सामना करती है। इस सफर में वह कई दोस्त बनाती है और अपनी पहचान स्थापित करती है।
'कॉल मी बे' में अनन्या के साथ वीर दास, सयानी गुप्ता, गुरफतेह सिंह पीरजादा, वरुण सूद, विहान समत, मुस्कान जाफरी, निहारिका दत्त और लिसा मिश्रा जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिसकी जानकारी कार्तिक ने खुद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के माध्यम से दी थी। इसमें नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे।
फिल्म को करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्वा मेहता और किशोर अरोड़ा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह कार्तिक और अनन्या की दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों ने 2019 में 'पति पत्नी और वो' में साथ काम किया था।
इसके साथ ही अभिनेत्री लक्ष्य लालवानी के साथ फिल्म 'चांद मेरा दिल' में भी दिखेंगी। यह एक प्रेम कहानी है, जिसका निर्देशन विवेक सोनी ने किया है।