क्या 'बिग बॉस 19' में रसोई से शुरू हुआ घमासान, अशनूर और मालती की तीखी नोकझोंक ने मचाया हंगामा?

Click to start listening
क्या 'बिग बॉस 19' में रसोई से शुरू हुआ घमासान, अशनूर और मालती की तीखी नोकझोंक ने मचाया हंगामा?

सारांश

रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में कुकिंग ड्यूटी के दौरान अशनूर और मालती के बीच की तीखी बहस ने एक नया मोड़ लिया है। जानिए कैसे दोनों के बीच का यह झगड़ा दर्शकों को उत्सुकता से भर देता है।

Key Takeaways

  • अशनूर और मालती के बीच की बहस ने दर्शकों का ध्यान खींचा।
  • कुकिंग ड्यूटी पर झगड़ा एक नया मोड़ है।
  • बिग बॉस 19 में रिश्तों में दरारें और नये दोस्ती का खेल चल रहा है।

मुंबई, 12 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हर रोज नए झगड़े, नई दोस्तियां और पुराने रिश्तों में दरारें देखने को मिलती हैं। यह शो दर्शकों के लिए एक लंबे समय से मनोरंजन का साधन बना हुआ है। आगामी एपिसोड में कुकिंग ड्यूटी को लेकर मालती और अशनूर के बीच जोरदार बहस और तकरार देखने को मिलेगी।

सूत्रों के अनुसार, यह झगड़ा सुबह के नाश्ते की तैयारी के दौरान हुआ, जब अशनूर और मालती को मिलकर हलवा बनाना था। अशनूर पहले से ही मालती के व्यवहार से परेशान थी और उसने घरवालों के सामने अपनी नाराजगी जताई। उसने मालती को ‘फरहाना 2.0’ कहते हुए ताना मारा कि उसकी अपनी कोई अलग पर्सनैलिटी नहीं है, वह बस दूसरों की नकल करती है। इसी बात से माहौल गरम हो गया और दोनों के बीच तीखी बहस छिड़ गई।

अशनूर ने कहा कि मालती का बर्ताव अब जरूरत से ज्यादा बेकार हो गया है। वहीं, मालती का कहना था कि खाना अशनूर की वजह से लेट हुआ है। वह उनका 15 मिनट से इंतजार कर रही थी।

इससे पहले भी अशनूर गौरव और प्रणीत से कहती है कि मालती का रवैया ठीक नहीं है। जब उसने मालती से साथ में हलवा बनाने को कहा, तो मालती ने इनकार करके कहा कि उसे पहले नहाना और तैयार होना है।

सूत्रों ने बताया कि हालात तब और बिगड़ गए जब अशनूर ने खुद ही हलवा बनाना शुरू किया। तभी मालती आई और बोली कि गैस की लौ तेज कर दो ताकि जल्दी खत्म हो जाए। अशनूर ने मना कर दिया, यह कहते हुए कि ऐसा करने से हलवा जल सकता है। मालती ने जिद की, लेकिन गौरव ने अशनूर का साथ दिया और प्रणीत से कहा कि मालती को, जब भी वह गलत हो, तब टोकना चाहिए।

इसके बाद दोनों के बीच बहस और बढ़ती चली गई। इस बीच फरहाना, जो बातचीत सुन रही थी, बीच में ताना मारती है और कहती है, ‘अब इनकी बेवकूफी भरी बातें सुनो।’ इस कमेंट से मालती भड़क जाती है और जोर-जोर से बोलने लगती है। जब अशनूर ने टोका, तो मालती ने ताना मारते हुए कहा, ‘छोटी है तो छोटी रह।’

झगड़ा यहीं नहीं रुका। अशनूर ने गुस्से में मालती को ‘पागल’ कहा, जिससे मालती और भड़क गई। उसने कहा, ‘तुम्हें अपनी उम्र के हिसाब से व्यवहार करना चाहिए।’ इस पर अशनूर ने जवाब दिया, ‘सम्मान दोनों तरफ से होना चाहिए और सिर्फ उम्र बड़ी होने से कोई ज्यादा सही नहीं हो जाता। बड़े लोगों को भी छोटे से बात करते समय मर्यादा रखनी चाहिए।’

मालती ने इस पर भी सवाल उठाया कि अशनूर उसे ‘तू’ कहकर बुलाती है, जबकि बजाज को ‘आप’। इस पर अशनूर ने सफाई देते हुए कहा कि वह प्रणीत को भी ‘तू’ कहती है, और बजाज को ‘आप’ बोलना उसकी पर्सनल चॉइस है। इस पर दोनों के बीच एक बार फिर झड़प शुरू हो जाती है।

Point of View

यह कहना अनिवार्य है कि बिग बॉस 19 ने एक बार फिर अपने दर्शकों को अपनी ओर खींचा है। झगड़े और दोस्तियों के इस खेल में, यह स्पष्ट है कि दर्शकों को सच्चाई और मनोरंजन का सही मिश्रण देखने को मिल रहा है।
NationPress
12/11/2025

Frequently Asked Questions

बिग बॉस 19 में कौन-कौन से प्रतियोगी हैं?
बिग बॉस 19 में कई प्रतियोगी हैं, जिनमें अशनूर, मालती, गौरव, और प्रणीत शामिल हैं।
बिग बॉस 19 का प्रसारण कब होता है?
बिग बॉस 19 का प्रसारण हर दिन रात 10 बजे होता है।
क्या बिग बॉस 19 में कोई खास टास्क होता है?
हाँ, बिग बॉस 19 में प्रतियोगियों को विभिन्न टास्क दिए जाते हैं, जो उनकी दोस्ती और रिश्तों को परखते हैं।