क्या दिव्या कुमार खोसला ने शादी के बाद अपने करियर में ब्रेक लिया?
सारांश
Key Takeaways
- दिव्या कुमार खोसला का करियर शादी के बाद प्रभावित हुआ था।
- उन्हें निर्देशन में कदम रखने की प्रेरणा उनके पति भूषण कुमार से मिली।
- दिव्या ने खुद को निर्देशक के रूप में साबित किया।
- उनकी फिल्में और गाने दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं।
- दिव्या का संघर्ष हमें प्रेरित करता है।
नई दिल्ली, 19 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। सलमान खान के साथ एलबम सॉन्ग के जरिए हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली दिव्या कुमार खोसला आज भी एक्ट्रेस, डायरेक्टर और निर्माता के रूप में सक्रिय हैं।
एक्ट्रेस की हालिया रिलीज फिल्म 'एक चतुर नार' है। दिव्या गुरुवार को अपना 38वां जन्मदिन मनाएंगी।
दिव्या खोसला को बचपन से ही डांस और अभिनय में रुचि थी। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए दिव्या ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और उन्हें साल 2003 में सलमान खान के साथ काम करने का अवसर मिला। दोनों को साथ में 'तेरा मेरा दिल' एलबम के 'हनी-हनी' गाने में देखा गया, जिसके बाद दिव्या की एंट्री होती है फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' में। इस फिल्म का गाना 'मेरे सिर दुपट्टा मेरे यार का' उनके डांस और मासूमियत के कारण काफी चर्चित रहा, लेकिन एक ही फिल्म के बाद उनके करियर में ब्रेक लग गया।
दिव्या ने बताया कि शादी के बाद उन्हें फिल्में करने की इजाजत नहीं थी। उन्होंने कहा कि एक्टिंग छोड़कर घर पर रहना बहुत कठिन था, लेकिन शादी के बाद ही वे निर्देशन के बारे में सोच पाईं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि टी-सीरीज के प्रमुख और उनके पति भूषण कुमार से विवाह ने उनके करियर की दिशा बदल दी। उनके पति ने उन्हें निर्देशन में कदम रखने का सुझाव दिया और उसकी बारीकियों को सीखने में मदद की।
अपने निर्देशन करियर को आगे बढ़ाने के लिए दिव्या ने सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग सीखी और कई गानों का निर्देशन किया, लेकिन असली चुनौती थी फिल्म का निर्देशन करना। साल 2014 में नए चेहरों के लॉन्च के साथ दिव्या खोसला ने फिल्म 'यारियां' पेश की, जिसके गाने और फिल्म दोनों ही सुपरहिट साबित हुए। इस फिल्म के बाद दिव्या ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई फिल्में और गाने रिलीज किए।
दिव्या खोसला ने 'सनम रे,' 'सरदार का ग्रैंडसन,' 'इंदु की जवानी,' और 'रॉय' जैसी कई फिल्मों में बतौर निर्माता काम किया और फिल्म 'मरजावां' में बतौर निर्देशक कार्य किया। निर्माता और निर्देशक बनने के बाद अब उनकी बारी थी पर्दे पर वापसी करने की। एक्ट्रेस साल 2021 में जॉन अब्राहम के साथ 'सत्यमेव जयते 2' में नजर आईं, जिसके बाद उन्हें 2023 में फिल्म 'यारियां 2' में देखा गया और 2025 में उनकी फिल्म 'एक चतुर नार' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।