क्या प्रतीक चौधरी की 'बैंड बाजा मर्डर' से फिल्मी डेब्यू बेहद अलग है?

Click to start listening
क्या प्रतीक चौधरी की 'बैंड बाजा मर्डर' से फिल्मी डेब्यू बेहद अलग है?

सारांश

प्रतीक चौधरी का फिल्मी सफर 'बैंड बाजा मर्डर' के साथ शुरू हो रहा है। उन्होंने अपने किरदार कुंदन के बारे में बात की, जो उनकी पहचान के लिए एक नया रूप प्रस्तुत करता है। जानें, क्या है इस फिल्म में खास!

Key Takeaways

  • प्रतीक चौधरी का फिल्मी डेब्यू 'बैंड बाजा मर्डर' है।
  • किरदार कुंदन साधारण और स्टाइलिश है।
  • लक्ष्य की शूटिंग लखनऊ में हुई है।
  • यह अनुभव प्रतीक के लिए नया और विशेष रहा।
  • टीम में एक भावनात्मक जुड़ाव बना।

मुंबई, 20 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के बाद, अभिनेता प्रतीक चौधरी अब फिल्मों की दुनिया में कदम रख रहे हैं। वह फिल्म 'बैंड बाजा मर्डर' के माध्यम से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।

प्रतीक चौधरी ने अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने करियर में जितने भी पात्र निभाए हैं, यह भूमिका उनसे पूरी तरह भिन्न है। इस फिल्म में वह एक नये और अनोखे किरदार में नजर आएंगे।

उन्होंने अपने किरदार 'कुंदन' के बारे में बताया, "मेरा किरदार कुंदन एक साधारण और जमीन से जुड़ा इंसान है। वह साधारण कुर्ता, जींस और टी-शर्ट पहनता है। उसका अंदाज सामान्य पर स्टाइलिश है। वह एक अच्छे स्वभाव का, मिलनसार और विनम्र लड़का है। उसकी सादगी ही उसकी खासियत है, जो मुझे इस किरदार में बहुत पसंद आई।"

प्रतीक के लिए यह अनुभव कई मायनों में नया था। उन्होंने कहा, "यह मेरी पहली फिल्म है, पहली बार मैं लीड रोल निभा रहा हूं और पहली बार इतने लंबे समय तक शूट कर रहा हूं। हर चीज नई थी, इसलिए यह अनुभव खास बना। यह अनुभव रोमांचक और सीखने वाला रहा। मुझे यह जीवनभर याद रहेगा।"

'बैंड बाजा मर्डर' की 15 दिन की शूटिंग हाल ही में लखनऊ में पूरी हुई।

इस अनुभव को याद करते हुए उन्होंने कहा, "हालांकि शूटिंग सिर्फ 15 दिनों की थी, लेकिन टीम में जो आपसी समझ और अपनापन था, ऐसा लगा जैसे हम सालों से साथ काम कर रहे हों। यह शूटिंग बहुत प्यार और समझ के साथ हुई, कभी भी जल्दबाजी का अहसास नहीं हुआ। पूरी टीम के साथ एक गहरा और भावनात्मक जुड़ाव हो गया था।"

प्रतीक ने बताया कि शूटिंग के अंतिम दिन सभी लोग भावुक हो गए थे।

उन्होंने कहा, "इस शूटिंग में कुछ जादू जैसा था, सेट पर केवल सकारात्मक माहौल था। हर कोई अपने काम के प्रति समर्पित था। आज भी हम सब फिर से एक साथ काम करने की ख्वाहिश रखते हैं, उसी उत्साह और टीम भावना के साथ। यह अनुभव वास्तव में खास था।"

Point of View

प्रतीक चौधरी का बॉलीवुड में कदम रखना दर्शाता है कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में नए चेहरों को अवसर मिल रहे हैं। उनका किरदार और अनुभव दर्शकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकता है।
NationPress
20/07/2025