क्या मां को याद कर इमोशनल हुईं आरती सिंह, और क्या कहा उन्होंने?
सारांश
Key Takeaways
- आरती सिंह ने मां के प्रति अपने प्यार को व्यक्त किया।
- सोशल मीडिया पर उनकी भावनाएं वायरल हो गईं।
- आरती ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में की थी।
मुंबई, 12 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। टीवी जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री आरती सिंह ने बुधवार को अपनी मां को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर मां की एक खूबसूरत तस्वीर के साथ एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा। इस पोस्ट में आरती ने अपने फैंस के साथ अपनी भावनाओं और यादों को साझा किया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है।
आरती ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में मां की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''यह तस्वीर सच में मेरी मां की है। मैं उन्हें बहुत याद कर रही हूं। पिछले कुछ हफ्तों से मां की याद मुझे ज्यादा सताने लगी है।''
आरती ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा, ''मैं अपने अंदर मां को महसूस कर रही हूं। मुझे कभी अपनी मां के प्रति प्यार व्यक्त करने का मौका नहीं मिला, लेकिन अब मैं हर सांस में यह प्यार जताना चाहती हूं।'' उन्होंने अपनी पोस्ट में इमोजी का भी इस्तेमाल किया।
आरती सिंह की बात करें तो, उन्होंने 2007 में टीवी शो 'मायका' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस शो में उन्होंने सोनी मल्होत्रा खुराना का किरदार निभाया था। इसके बाद वे 'गृहस्थी' में रानो और 'थोड़ा है बस थोड़े की जरूरत है' में मुग्धा के रूप में नजर आईं।
2011 में उन्हें एकता कपूर के शो 'परिचय- नई जिंदगी के सपनों का' में सीमा के रूप में देखा गया, जिसके बाद उन्होंने कलर्स टीवी के 'उतरन' में कजरी की भूमिका निभाई।
इसके अलावा, वह शो 'देवों के देव… महादेव' में भी नजर आईं। कॉमेडी शो जैसे 'किलर कराओके अटका तो लटका', 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ', और 'कॉमेडी क्लासेस' में भी उन्होंने अपनी कॉमिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
2016 में वह 'ससुराल सिमर का' में माधवी का किरदार निभाती नजर आईं। इसके बाद एंड टीवी के 'वारिस' में अंबा के मुख्य किरदार में दिखीं। 2019 में उन्होंने 'बिग बॉस 13' में भाग लिया और चौथे रनर-अप के रूप में उभरीं। इस दौरान उन्होंने अपने करियर में आए लंबे ब्रेक और मानसिक दबाव के बारे में भी खुलकर बताया। 2023-2024 में वह शो 'श्रावणी' में चंद्र भानु ठाकुर के नेगेटिव किरदार में नजर आईं।