क्या मुकेश ऋषि 'सलाकार' में 'बुल्ला' के किरदार में नजर आएंगे?

Click to start listening
क्या मुकेश ऋषि 'सलाकार' में 'बुल्ला' के किरदार में नजर आएंगे?

सारांश

मुकेश ऋषि अपने करियर के चर्चित किरदार 'बुल्ला' की कहानी साझा कर रहे हैं। फिल्म 'गुंडा' के अनुभवों से लेकर नई वेब सीरीज 'सलाकार' तक, जानें उनकी यात्रा के बारे में।

Key Takeaways

  • मुकेश ऋषि का किरदार 'बुल्ला' आज भी लोकप्रिय है।
  • फिल्म गुंडा को एक कल्ट क्लासिक माना जाता है।
  • नई सीरीज सलाकार एक जासूस की कहानी है।
  • आज की युवा पीढ़ी को इस किरदार में ह्यूमर नजर आता है।

मुंबई, 6 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। प्रसिद्ध अभिनेता मुकेश ऋषि बहुत जल्द 'सलाकार' वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। उन्होंने हाल ही में अपने करियर के सबसे प्रसिद्ध किरदार 'बुल्ला' के बारे में अनुभव साझा किए। फिल्म ‘गुंडा’, जिसे निर्देशक कांति शाह ने बनाया था, आज एक कल्ट क्लासिक मानी जाती है और इसके डायलॉग्स और किरदार इंटरनेट पर बेहद वायरल रहते हैं।

मुकेश ऋषि ने बताया कि जब वह फिल्म ‘गुंडा’ के सेट पर पहले दिन पहुंचे, तो उन्हें महसूस हुआ कि शायद उन्होंने कोई गलत निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा, "कांति शाह (फिल्म 'गुंडा' के निर्देशक) की अपनी एक अलग दुनिया थी। वह अपनी तरह की फिल्में बनाते थे। मैं उनकी फिल्मों में नया विलेन था और इसके लिए उन्होंने मुझे ज्यादा पैसे दिए थे, लेकिन जब फिल्म की शूटिंग के पहले दिन सेट पर पहुंचा, तो मेरे दिमाग में खयाल आया- "मैं यहां क्या कर रहा हूं?"

इसी के साथ शक्ति कपूर और अन्य सीनियर कलाकारों ने भी मुझसे पूछा- "तुम यहां क्या कर रहे हो?" मैंने उन्हें जवाब दिया, "मुझे यहां नहीं होना चाहिए था।"

हालांकि उस समय उन्हें इस भूमिका को निभाने में संकोच महसूस हुआ, लेकिन जब उन्हें बताया गया कि गुंडा फिल्म को अब एक बड़ी ऑडियंस मिल चुकी है, विशेषकर आज की युवा पीढ़ी, जो उनके विलेन 'बुल्ला' के किरदार को बेहद मजेदार मानती है, तो उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त की।

उन्होंने कहा, "मुझे अच्छा लगता है कि आज की पीढ़ी को इसमें ह्यूमर दिखता है। मुझे इसे करते हुए बुरा लग रहा था, लेकिन आज के युवा इसे एक मजेदार फिल्म की तरह देखते हैं। पहले फ्रंट बेंचर्स ऐसी फिल्में देखते थे, और कांति शाह ऐसी फिल्में बनाने में बहुत प्रसिद्ध थे।"

यह उल्लेखनीय है कि 'गुंडा' जैसी फिल्मों की दुनिया पर आधारित एक ओटीटी सीरीज भी बनाई गई है।

इस बीच मुकेश ऋषि की नई वेब सीरीज 'सलाकार' एक ऐसे जासूस की कहानी है, जो कई मुश्किल हालातों का सामना करता है। यह सीरीज 8 अगस्त, 2025 से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

Point of View

बल्कि एक आइकन के रूप में भी महत्वपूर्ण है। 'गुंडा' जैसी फिल्में आज भी युवा पीढ़ी को प्रभावित करती हैं। उनकी नई वेब सीरीज 'सलाकार' दर्शकों को एक नई कहानी के जरिए जोड़ने का प्रयास कर रही है।
NationPress
06/08/2025

Frequently Asked Questions

मुकेश ऋषि का सबसे प्रसिद्ध किरदार कौन सा है?
मुकेश ऋषि का सबसे प्रसिद्ध किरदार 'बुल्ला' है, जो फिल्म 'गुंडा' में था।
वेब सीरीज 'सलाकार' कब रिलीज होगी?
'सलाकार' वेब सीरीज 8 अगस्त 2025 से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।