क्या रवि किशन और नेहा धूपिया ने बच्चों को खास शुभकामनाएं दीं?
सारांश
Key Takeaways
- बाल दिवस हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है।
- रवि किशन ने बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बताया।
- नेहा धूपिया ने बच्चों की क्रिएटिविटी की सराहना की।
- बच्चों के लिए प्यार और जिम्मेदारी जरूरी है।
- बच्चों के सपनों को पंख देना हम सबकी जिम्मेदारी है।
मुंबई, 14 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर हर साल बाल दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन, नेहा धूपिया और अन्य कलाकारों ने बच्चों को विशेष शुभकामनाएं दीं।
हर वर्ष 14 नवंबर को देशभर में बच्चों के प्रति प्यार और जिम्मेदारी को याद करते हुए यह दिन धूमधाम से मनाया जाता है। रवि किशन ने बच्चों को सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं दी।
रवि किशन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "दुनिया के भविष्य, हमारे प्यारे बच्चों को बाल दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं! हर बच्चे के अंदर अद्वितीय प्रतिभा और सपनों की एक विशाल दुनिया होती है। हमें बस उन्हें अपने सपनों को उड़ान भरने के लिए पंख और हौसला देना है। चलिए, हम मिलकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करें और उनकी कहानियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं।"
नेहा धूपिया ने बच्चों के साथ एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, "एक पुराना सोफा था, जिसे बच्चों ने रंग लगाकर नया और सुंदर बना दिया। इससे घर में बहुत खुशी आई। किसने सोचा था कि एक पुराना सोफा हमें इतनी खुशी देगा? बस थोड़ा रंग, बच्चों के छोटे हाथ और ढेर सारी खुशियां... हमने सिर्फ सोफा नहीं, बल्कि पुरानी यादों को भी नया और खूबसूरत रूप दे दिया। जब बच्चे कुछ बनाते हैं, तो साधारण चीजें भी कला का अद्भुत नमूना बन जाती हैं। यह सोफा अब बचत, क्रिएटिविटी और नई शुरुआत का प्रतीक बन चुका है। यह हमारे साथ जीवनभर रहेगा! हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे।"
शिल्पा शिरोडकर ने अपनी बेटी और परिवार के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "मेरी बेटी के लिए... तू ही वो लड़की है, जो मेरे अंदर के बच्चे को हमेशा जिंदा रखती है! तू ही वजह है कि मेरा दिल खुश रहता है। हमेशा वैसी ही रहना और हमेशा शाइन करती रहना! लव यू।"