क्या चीन और अमेरिका लंदन ढांचे के परिणामों के कार्यान्वयन में तेजी लाने में जुटे हैं?

सारांश
Key Takeaways
- चीन और अमेरिका के कार्य दल लंदन ढांचे पर काम कर रहे हैं।
- संवाद और सहयोग की दिशा में बढ़ना महत्वपूर्ण है।
- विश्व व्यापारिक व्यवस्था को सुधारने की आवश्यकता है।
- वैश्विक आर्थिक पुनरुत्थान के लिए सहयोग आवश्यक है।
- ब्लैकमेल का कोई विकल्प नहीं है।
बीजिंग, 14 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। चीनी राज्य परिषद के न्यूज कार्यालय ने सोमवार को एक न्यूज ब्रीफिंग का आयोजन किया। इस अवसर पर चीनी राजकीय कस्टम ब्यूरो के उप प्रमुख वांग लिंगचुन ने बताया कि चीन और अमेरिका के कार्य दल अब लंदन ढांचे के संबंधित परिणामों के कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए प्रयासरत हैं।
वांग लिंगचुन ने यह भी कहा कि चीन एक बार फिर यह स्पष्ट करना चाहता है कि जिनेवा सहमति और लंदन ढांचे की प्राप्ति आसान नहीं है, क्योंकि ब्लैकमेल करने का कोई विकल्प नहीं है। संवाद और सहयोग ही सही दिशा है।
उम्मीद है कि अमेरिका लगातार चीन के साथ मिलकर प्रयास करेगा और सहयोग को चीन-अमेरिका आर्थिक और व्यापारिक क्षेत्र का मुख्य विषय बनाएगा, जिससे विश्व व्यापारिक व्यवस्था को निष्पक्ष और खुले रास्ते पर लाया जा सके और वैश्विक आर्थिक पुनरुत्थान और वृद्धि को बढ़ावा दिया जा सके।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)