क्या पाकिस्तान में सीडीएफ संकट देश को बिखरने की ओर ले जा रहा है?

Click to start listening
क्या पाकिस्तान में सीडीएफ संकट देश को बिखरने की ओर ले जा रहा है?

सारांश

पाकिस्तान का सीडीएफ संकट अब एक गंभीर मुद्दा बन चुका है, जो न केवल स्थानीय राजनीति को प्रभावित कर रहा है बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा को भी चुनौती दे रहा है। क्या यह संकट भारत के लिए खतरा बन सकता है? जानें इस लेख में।

Key Takeaways

  • पाकिस्तान का सीडीएफ संकट एक गंभीर सुरक्षा चुनौती है।
  • आसिम मुनीर की स्थिति पर राजनीतिक असहमति है।
  • भारत को सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान में सत्ता संतुलन ढह चुका है।
  • सीमा पर उकसावे बढ़ सकते हैं।
  • पाकिस्तान की राजनीतिक प्रवृत्तियाँ अस्थिरता को बढ़ावा दे सकती हैं।

नई दिल्ली, 3 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। पाकिस्तान में चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (सीडीएएफ) को लेकर उत्पन्न संकट अब केवल सत्ता संघर्ष नहीं रह गया है, बल्कि यह दक्षिण एशिया की सुरक्षा व्यवस्था को हिला देने वाला संकट बन चुका है। 27वें संविधान संशोधन के बाद आसिम मुनीर को तीनों सेनाओं का सर्वोच्च कमांडर बनाने की प्रक्रिया जिस तरह ठहरी हुई है, उसने पाकिस्तान को एक बार फिर उस मोड़ पर ला खड़ा किया है जहां सैन्य, राजनीतिक और न्यायिक ढांचे एक-दूसरे पर अविश्वास की लड़ाई में उलझ चुके हैं।

जियो टीवी पर सरकार के वरिष्ठ अधिकारी डॉक्टर तौकीर शाह ने मंगलवार को जो कहा, वह अनिश्चितता की ओर इशारा कर रहा है। वह भले ही इसे “महज शरारत” कहते हुए यह दावा कर रहे हों कि “सेना-सत्ता के बीच टकराव नहीं है” और नवाज शरीफ, फील्ड मार्शल मुनीर को उच्च सम्मान देते हैं, लेकिन जमीन पर उठती धूल कुछ और कहानी सुना रही है।

इमरान खान से काफी जद्दोजहद के बाद उनकी बहन उज्मा जब आदियाला जेल से बाहर आईं (2 दिसंबर) तब भी उन्होंने आसिम मुनीर का जिक्र नेगेटिव सेंस में किया। यह स्पष्ट दर्शाता है कि सियासत और सेना एक पटरी पर चलने को राजी नहीं हैं। स्काई न्यूज को बुधवार को दिए इंटरव्यू में इमरान की दूसरी बहन अलिमा ने दावा किया कि मुनीर एक कट्टरपंथी हैं इसलिए भारत से जंग चाहते हैं।

भारत को यहीं सतर्क रहने की जरूरत है। एक ऐसा पाकिस्तान जहां सत्ता संतुलन ढह चुका है, जहां सेना अपनी संरचना को पूरी तरह केंद्रीकृत कर रही है, जहां राजनीतिक शक्तियां खासतौर पर पीटीआई और इमरान खान सीधे-सीधे सेना प्रमुख को “इतिहास का सबसे अत्याचारी, मानसिक रूप से अस्थिर तानाशाह” बता रही हैं, और जहां संविधान को एक सैन्य ढाल में रूपांतरित किया जा रहा है, तो ऐसे पाकिस्तान का अनुमान लगाना कठिन होता है, और यही उसे खतरनाक बनाता है।

इमरान खान और पीटीआई का आरोप है कि सीडीएफ मॉडल असल में एक “संवैधानिक तख्तापलट” है। एक ऐसा ढांचा जो नागरिक शासन को कागज की परत तक सीमित कर देता है। जब एक ही व्यक्ति के पास तीनों सेनाओं की कमान, परमाणु हथियारों की सुरक्षा संरचना, रणनीतिक नीति और आंतरिक सुरक्षा पर अंतिम शब्द हो और उस फैसले को चुनौती देने वाला कोई राजनीतिक या न्यायिक ढांचा बचा न रहे- तब पड़ोसी देशों के लिए यह अस्थिरता एक बड़ा सुरक्षा जोखिम बन जाती है। भारत जानता है कि पाकिस्तान में जब भी आंतरिक शक्ति-संघर्ष गहरा होता है, तो अक्सर सीमा पर ध्यान भटकाने वाले कदम उठाए जाते हैं—कभी अचानक गोलीबारी, कभी आतंक-समर्थित उकसावे, कभी कश्मीर मुद्दे पर आक्रामक बयानबाजी। यह सिर्फ इतिहास नहीं, बल्कि पाकिस्तान की राजनीतिक प्रवृत्ति का एक स्थापित पैटर्न है।

आज का संकट उस पैटर्न के कहीं बड़े संस्करण की आहट देता है। अगर पाकिस्तान के भीतर सत्ता दो खेमों—एक सेना प्रमुख के नेतृत्व वाला और दूसरा पीटीआई समर्थित जन-आक्रोश—में बंटती है, और सरकार सिर्फ सफाई देकर स्थिति संभालने की कोशिश करती है, तो यह एक ऐसे राष्ट्र का संकेत है जो घरेलू असंतुलन को बाहरी तनाव से ढकने की कोशिश कर सकता है। भारत को सबसे ज्यादा चिंता इस बात की होनी चाहिए कि सत्ता केंद्रीकरण की यह नई व्यवस्था सीमाई निर्णयों को और अस्पष्ट और आक्रामक बना सकती है। अगर पाकिस्तान की शीर्ष सैन्य सत्ता समझती है कि लोकतांत्रिक ढांचा कमजोर है और राजनीतिक विपक्ष दबाया जा चुका है, तो किसी भी उकसावे को सैन्य प्रतिक्रिया से दबाने की प्रवृत्ति और तेज हो सकती है।

पाकिस्तान खुद कह रहा है कि सब सामान्य है, लेकिन उसकी राजनीति, सड़कों पर असंतोष, सेना के भीतर खिंचाव, पाकिस्तान तहरीक इंसाफ का उग्र आरोप, और सीडीएफ नोटिफिकेशन की अनिश्चितता यह दिखाती है कि देश अपनी ही संस्थाओं द्वारा खींचे जा रहे रस्साकशी में उलझा है। भारत के लिए यह पड़ोसी सिर्फ अस्थिर नहीं, बल्कि अपनी अस्थिरता से बाहर आग उगलने की प्रवृत्ति वाला पड़ोसी भी है।

Point of View

हमें यह समझना होगा कि पाकिस्तान का वर्तमान संकट केवल वहां की आंतरिक राजनीति का मामला नहीं है, बल्कि यह क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा बन सकता है।
NationPress
14/12/2025

Frequently Asked Questions

पाकिस्तान में सीडीएफ संकट का क्या कारण है?
सीडीएफ संकट का मुख्य कारण आसिम मुनीर को सर्वोच्च कमांडर बनाने की प्रक्रिया का ठहरना और राजनीतिक अस्थिरता है।
इस संकट का भारत पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
यह संकट सीमा पर तनाव बढ़ा सकता है और पाकिस्तान के भीतर के असंतोष को बाहरी रूप से प्रकट कर सकता है।
क्या इमरान खान का बयान इस संकट को बढ़ा रहा है?
जी हां, इमरान खान की बयानबाजी और उनके परिवार का दृष्टिकोण इस संकट को और जटिल बना रहा है।
Nation Press