क्या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बनास डेयरी का दौरा करेंगे और विभिन्न पहलों की समीक्षा करेंगे?

Click to start listening
क्या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बनास डेयरी का दौरा करेंगे और विभिन्न पहलों की समीक्षा करेंगे?

सारांश

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का बनास डेयरी दौरा सहकारी विकास के लिए महत्वपूर्ण है। वे विभिन्न पहलों की समीक्षा करेंगे और जनसभा में शामिल होंगे। यह दौरा स्वच्छ ऊर्जा और किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में एक कदम है।

Key Takeaways

  • अमित शाह का बनास डेयरी दौरा सहकारी विकास के लिए महत्वपूर्ण है।
  • यह दौरा स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में एक बड़ा कदम है।
  • बनास डेयरी ने 9 करोड़ सीड बॉल्स का संचालन किया है।

नई दिल्ली, 4 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति डेयरी विकास, परिपत्र अर्थव्यवस्था, कृषि मूल्य संवर्धन, पशुधन उत्पादकता, जल संरक्षण और ग्रामीण सहकारिता सशक्तीकरण के क्षेत्रों में बनास डेयरी द्वारा की गई विभिन्न पहलों की समीक्षा करेगी।

4 से 6 दिसंबर तक बनासकांठा में स्थित बनास डेयरी का क्षेत्रीय दौरा यह प्रदर्शित करेगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण पर आधारित और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मंत्रालय के माध्यम से लागू सहकारी मॉडल 'सहकार से समृद्धि' और 'विकसित भारत' के राष्ट्रीय लक्ष्यों को कैसे सार्थक रूप से आगे बढ़ा रहा है।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सहकारिता मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की तीसरी बैठक 6 दिसंबर को बनासकांठा स्थित बनास डेयरी परिसर में आयोजित होगी जिसमें 'सहकारी डेयरी विकास' से संबंधित विभिन्न पहलों की समीक्षा की जाएगी।

इस दौरे के दौरान अमित शाह 6 दिसंबर को सनादर में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे और अगथाला बायो-सीएनजी एवं उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे, जो सर्कुलर अर्थव्यवस्था की एक महत्त्वपूर्ण पहल है और किसानों की आमदनी बढ़ाने के साथ-साथ हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन में भी योगदान देगी। जनसभा के दौरान अमित शाह सनादर में अत्याधुनिक 150 टीपीडी मिल्क पाउडर एवं बेबी फूड संयंत्र का भूमिपूजन भी करेंगे।

इससे पहले, सांसदगण बनास डेयरी के पालनपुर मुख्यालय में स्थित उन्नत प्रसंस्करण सुविधाओं, जैसे चीज, यूएचटी और प्रोटीन संयंत्र, का दौरा करेंगे, जहां अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से वे-प्रोटीन रिकवरी द्वारा हाई-प्रोटीन लस्सी, छाछ एवं अन्य मूल्यवर्धित उत्पाद तैयार किए जाते हैं। इसके अलावा, संसदीय दल रैय्या में डामा सीमेन स्टेशन और एम्ब्रियो ट्रांसफर लैब में पशुधन-केंद्रित पहलों की समीक्षा करेगा।

जमीनी स्तर की सहकारी संस्थाओं की भूमिका समझने हेतु दल 5 दिसंबर को डीसा स्थित शेरपुरा गांव डेयरी सहकारी समिति (वीडीसीएस) का दौरा करेगा। इसके बाद वे थराड स्थित बनास सॉयल टेस्टिंग लैब की समीक्षा करेंगे। संसदीय दल झेरडा गांव के अमृत सरोवर का भी दौरा करेगा, जो बनास डेयरी द्वारा विकसित 319 अमृत सरोवरों में से एक है।

पर्यावरणीय सततता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए बनास डेयरी ने 9 करोड़ से अधिक सीड बॉल्स और पौधारोपण गतिविधियों का संचालन किया है। क्षेत्रीय दौरे के दौरान सांसद लूणावा में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

Point of View

NationPress
10/12/2025

Frequently Asked Questions

अमित शाह का बनास डेयरी दौरा कब है?
अमित शाह का बनास डेयरी दौरा 4 से 6 दिसंबर 2023 तक है।
इस दौरे का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इस दौरे का मुख्य उद्देश्य डेयरी विकास और सहकारी पहलों की समीक्षा करना है।
अमित शाह जनसभा में क्या उद्घाटन करेंगे?
वे सनादर में अगथाला बायो-सीएनजी और उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे।
Nation Press