क्या भारत में बाबरी मस्जिद नहीं, भगवान राम और मां जानकी का मंदिर बनेगा?

Click to start listening
क्या भारत में बाबरी मस्जिद नहीं, भगवान राम और मां जानकी का मंदिर बनेगा?

सारांश

बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि भारत में अब कोई बाबरी मस्जिद नहीं बनेगी, बल्कि भगवान राम और मां जानकी के मंदिर का निर्माण होगा। यह बयान तब आया जब मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के शिलान्यास के पोस्टर लगाए गए। जानें इस विवादास्पद मुद्दे पर क्या कहा गया।

Key Takeaways

  • भारत में अब कोई बाबरी मस्जिद नहीं बनेगी।
  • भगवान राम का मंदिर और मां जानकी का मंदिर बनेगा।
  • मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के शिलान्यास के पोस्टर लगे हैं।
  • 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद का शिलान्यास समारोह आयोजित किया जाएगा।

पटना, 26 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में मंगलवार रात को बाबरी मस्जिद के शिलान्यास के पोस्टर लगाने के मुद्दे पर बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भारत की धरती पर अब कोई बाबरी मस्जिद नहीं बनेगी, बल्कि भगवान राम का मंदिर और मां जानकी का मंदिर बनेगा।

पटना में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "भारत में फिर से कोई बाबर नहीं आएगा, जो इस भूमि पर बाबरी मस्जिद का निर्माण कर सके। मां भारती का संतान जाग चुका है। अब बाबर के किसी भी वंशज को भारत में बाबरी मस्जिद नहीं बनाने दिया जाएगा। यहां केवल राम का मंदिर और मां जानकी का मंदिर बनेगा।"

ज्ञात हो कि मुर्शिदाबाद जिले में मंगलवार रात को बाबरी मस्जिद के शिलान्यास समारोह के पोस्टर्स लगाए गए हैं। इन पोस्टर्स पर लिखा गया है कि छह दिसंबर को बेलडांगा में बाबरी मस्जिद का शिलान्यास समारोह आयोजित होगा। टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर को इस कार्यक्रम का आयोजक बताया गया है।

कबीर ने कहा कि हम छह दिसंबर को बाबरी मस्जिद की नींव रखेंगे। बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार सरकार के आदेश पर बिहार विधान परिषद की प्रतिपक्ष की नेता और आरजेडी नेता राबड़ी देवी को सरकारी आवास खाली करने का आदेश देने पर कहा कि जिस विभाग के तहत यह मामला है, नियमों के अनुसार हर बार नई सरकार आने पर आवास बदलने की प्रक्रिया होती है। भवन निर्माण विभाग इस कार्रवाई को अंजाम दे रहा है।

यह ध्यान देने योग्य है कि 6 दिसंबर, 1992 को कारसेवकों की भारी भीड़ ने अयोध्या में बाबरी विध्वंस के विवादित ढांचे को नष्ट किया था। इसके बाद कोर्ट के आदेश के अनुसार अब रामजन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है। मंगलवार को इस भव्य मंदिर में ध्वजारोहण का एक भव्य कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

Point of View

बल्कि एक व्यापक जन भावना का प्रतिनिधित्व करता है। इसे ध्यान में रखते हुए, यह आवश्यक है कि हम सभी को एक साथ मिलकर देश की एकता और अखंडता पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
NationPress
26/11/2025

Frequently Asked Questions

बिहार के उप मुख्यमंत्री ने बाबरी मस्जिद पर क्या कहा?
उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि भारत में अब कोई बाबरी मस्जिद नहीं बनेगी, बल्कि भगवान राम और मां जानकी का मंदिर बनेगा।
मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के शिलान्यास का पोस्टर किसने लगाया?
टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के शिलान्यास का पोस्टर लगाया है।
क्या 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद का शिलान्यास समारोह होगा?
हां, हुमायूं कबीर ने घोषणा की है कि 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की नींव रखी जाएगी।
Nation Press