क्या बिहार में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना में एनडीए की बढ़त बनी रहेगी?
सारांश
Key Takeaways
- मतगणना 14 नवंबर को शुरू हुई।
- एनडीए शुरुआती रुझानों में आगे है।
- 46 मतगणना केंद्रों पर प्रक्रिया चल रही है।
- मतगणना की निगरानी 243 रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा की जा रही है।
- बिहार में बहुमत का आंकड़ा 122 है।
पटना, 14 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना आज कड़ी सुरक्षा के बीच प्रारंभ हो गई है। प्रारंभिक रुझानों में एनडीए आगे दिखाई दे रही है। बिहार की 243 सीटों के लिए 46 मतगणना केंद्रों पर यह प्रक्रिया शुरू हुई है।
मतगणना की शुरुआत सुबह 8:00 बजे डाक मतपत्रों से हुई, इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से मतगणना की जाएगी। प्रारंभिक रुझान एनडीए के पक्ष में हैं। हालांकि, यह केवल शुरुआत है।
243 रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) और 243 मतगणना पर्यवेक्षकों की सहायता से, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों और उनके अधिकृत एजेंटों की उपस्थिति में इस प्रक्रिया की निगरानी की जा रही है। कुल 4,372 मतगणना टेबल लगाए गए हैं, जिनमें प्रत्येक पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक सहायक और एक माइक्रो-ऑब्जर्वर तैनात हैं। निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए 18,000 से अधिक मतगणना एजेंटों ने भी अपनी निगरानी रखी है।
चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि डाक मतपत्रों की गिनती ईवीएम मतगणना के अंतिम चरण से पहले पूरी कर ली जाए।
यह उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 122 सीटों के लिए मतदान संपन्न हुआ था, जिससे 243 सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया समाप्त हो गई। बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 122 है।
इस समय नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है। एग्जिट पोलों में एनडीए को बढ़त मिलती दिखाई गई है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए और राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच है। हालांकि, जन सुराज और एआईएमआईएम ने भी कई क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर मेहनत की है।