क्या बिहार में आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ?

Click to start listening
क्या बिहार में आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ?

सारांश

बिहार में सोमवार को आईएएस अधिकारियों के तबादले के साथ-साथ कई जिलाधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है। जानें किसे कहां पदस्थ किया गया और नए जिलाधिकारियों की जिम्मेदारियां क्या होंगी।

Key Takeaways

  • कई जिलाधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है।
  • आधिकारिक अधिसूचना द्वारा तबादले किए गए हैं।
  • प्रशासनिक सुधार की दिशा में यह एक कदम है।
  • नए जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य करेंगे।
  • बदलावों से प्रशासन में नई ऊर्जा आएगी।

पटना, 8 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार में सोमवार को कई भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस क्रम में विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री को अगले आदेश तक बेगूसराय का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि मधेपुरा के जिलाधिकारी तरणजोत सिंह को पश्चिम चंपारण (बेतिया) का जिलाधिकारी बनने की जिम्मेदारी दी गई है।

इसी प्रकार, शिवहर के जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय को सीवान का जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि अरवल की जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा को औरंगाबाद का जिलाधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त, भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव आशुतोष द्विवेदी को कटिहार का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। बिहार एड्स नियंत्रण सोसाइटी की परियोजना निदेशक प्रतिभा रानी को शिवहर का जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक वैभव श्रीवास्तव को सारण (छपरा) का जिलाधिकारी, खान एवं भूतत्व विभाग के निदेशक विनोद दूहन को अररिया का, और पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निदेशक अभिषेक रंजन को मधेपुरा का जिलाधिकारी बनाया गया है।

अधिसूचना के अनुसार, उद्योग विभाग तकनीकी विकास के निदेशक शेखर आनंद को शेखपुरा का जिलाधिकारी, जबकि ऊर्जा विभाग की विशेष कार्य पदाधिकारी अमृता बैंस को अरवल का जिलाधिकारी, प्राथमिक शिक्षा विभाग की निदेशक साहिला को बक्सर और कृषि विभाग के निदेशक नितिन कुमार सिंह को कैमूर के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। उनके पास सूचना प्रावैधिकी विभाग के सचिव और बेल्ट्रॉन के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार पूर्ववत बना रहेगा।

पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी को नगर विकास एवं आवास विभाग का सचिव बनाया गया है। वे पटना मेट्रो रेल निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। इसी तरह, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के सचिव दिवेश सेहरा को ग्रामीण कार्य विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। वे पूर्व की तरह सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त, खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव सह खान आयुक्त, बिहार राज्य खनिज विकास निगम के प्रबंध निदेशक और बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे।

ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव सरवणन एम को सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। योजना एवं विकास विभाग के सचिव सेंथिल कुमार नई व्यवस्था में एससी-एसटी कल्याण विभाग के प्रधान सचिव, महादलित विकास मिशन के सीईओ और बिहार राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम के प्रबंध निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभालेंगे। इसके अलावा पीएचईडी के सचिव पंकज कुमार पाल को पथ निर्माण विभाग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Point of View

NationPress
08/12/2025

Frequently Asked Questions

बिहार में कितने आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ?
सोमवार को कई आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है, जिनमें जिलाधिकारियों का भी स्थानांतरण शामिल है।
नए जिलाधिकारियों की जिम्मेदारी क्या है?
नए जिलाधिकारी अपने-अपने जिलों में विकास, कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यों की देखरेख करेंगे।
Nation Press