क्या सीडीएस चौहान ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर रांची में स्कूली बच्चों से संवाद किया?

Click to start listening
क्या सीडीएस चौहान ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर रांची में स्कूली बच्चों से संवाद किया?

सारांश

रांची में जनरल अनिल चौहान ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बच्चों से संवाद किया। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन ने सेना के तीनों अंगों की अद्वितीय क्षमता को दर्शाया। जानें इस संवाद में उन्होंने क्या-क्या कहा।

Key Takeaways

  • ऑपरेशन सिंदूर सेना की अद्वितीय क्षमता का प्रमाण है।
  • संचालन के लिए समय का चयन नागरिकों की सुरक्षा के लिए किया गया।
  • ड्रोन टेक्नोलॉजी का सफल उपयोग किया गया।
  • सेना में करियर बनाने के लिए टीमवर्क आवश्यक है।
  • 2047 तक भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य युवाओं का भी है।

रांची, 18 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर गुरुवार को झारखंड राजभवन में स्कूली बच्चों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन सेना के तीनों अंगों की अद्वितीय क्षमता, सूझबूझ और समन्वय का प्रमाण है।

जनरल चौहान ने बताया कि सात मई को रात एक से डेढ़ बजे के बीच पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने का निर्णय काफी सोच-समझकर लिया गया था। ऑपरेशन के लिए यह समय इसलिए चुना गया ताकि सामान्य नागरिकों की जान-माल को नुकसान न पहुंचे। इसके लिए 7 मई और उसके आगे की तारीखें चुनने के पीछे की वजह यह थी कि इन तारीखों में मौसम पूर्वानुमान हमारे अनुकूल था। आसमान साफ था और इस वजह से हमें अपने लक्ष्य को भेदने में आसानी हुई।

उन्होंने कहा, “इस ऑपरेशन में सेना के तीनों अंग नेवी, आर्मी और एयरफोर्स शामिल थे। एयरफोर्स ने सटीक लक्ष्य साधा और हथियारों ने एक्यूरेसी के साथ काम किया। इस सफलता के पीछे गहन तैयारी, दूरी, एंगल और साइंस की गहरी समझ रही। आर्मी और नेवी ने जमीन से लेकर समुद्र तक मोर्चा संभाल रखा था।”

सीडीएस चौहान ने कहा कि इस बार हमने सिर्फ कार्रवाई नहीं की, बल्कि इसकी तस्वीरों और वीडियो के साथ दुश्मनों को पहुंचाए गए नुकसान का पुख्ता साक्ष्य भी इकट्ठा किया। बालाकोट ऑपरेशन में हम ऐसा नहीं कर पाए थे।

उन्होंने कहा कि हमने बालाकोट और उरी में जो ऑपरेशन किया था, ऑपरेशन सिंदूर में उससे अलग रणनीति अपनाई। दरअसल, हर सैन्य कार्रवाई में रणनीति नई होनी चाहिए। इस बार ड्रोन टेक्नोलॉजी का भी सफल इस्तेमाल हुआ। पाकिस्तान के बहावलपुर से 120 किलोमीटर दूर लक्ष्य पर निशाना साधना तकनीकी और पेशेवर दक्षता का परिचायक है।

संवाद के दौरान सीडीएस ने बच्चों से सेना में करियर बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि फौज में भाई-भतीजावाद नहीं चलता, यह पूरी तरह प्रोफेशनल संस्था है। उन्होंने कहा, “फौज एक ऐसी जगह है जहां आपको विविधता, रोमांच और देश की सेवा का अवसर मिलता है। नेवी से दुनिया घूम सकते हैं, एयरफोर्स से आकाश की ऊंचाई को महसूस कर सकते हैं और आर्मी से धरती की कठिनाइयों से जूझना सीख सकते हैं।”

उन्होंने अपने छात्र जीवन का जिक्र करते हुए बताया कि वे सामान्य परिवार से आते हैं और कोलकाता के केंद्रीय विद्यालय से पढ़ाई की है। 11वीं कक्षा में पढ़ाई की तैयारी के दौरान सेना में जाने का निर्णय लिया। फौज में सफलता के लिए आईक्यू से ज्यादा जरूरी है ईक्यू, यानी इमोशनल क्वोशंट। टीमवर्क के बिना कोई उपलब्धि संभव नहीं होती।

सीडीएस ने कहा कि भारतीय सेना पर जनता का विश्वास और सम्मान अचानक नहीं बना है, यह 1947 से चली आ रही गौरवशाली परंपरा और बलिदान का परिणाम है। उन्होंने बच्चों से कहा कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य सिर्फ सरकार का नहीं बल्कि युवाओं का भी कर्तव्य है। आप मेहनत करेंगे तो देश नई ऊंचाई पर पहुंचेगा। मुझे युवाओं से मिलकर हमेशा लगता है कि भारत का भविष्य आपमें ही है।

इस मौके पर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

Point of View

NationPress
18/09/2025

Frequently Asked Questions

ऑपरेशन सिंदूर क्या है?
ऑपरेशन सिंदूर एक सैन्य कार्रवाई है, जिसमें पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।
सीडीएस जनरल चौहान का संदेश क्या था?
उन्होंने बच्चों को सेना में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि फौज में भाई-भतीजावाद नहीं चलता।
इस ऑपरेशन में कौन-कौन शामिल थे?
इसमें सेना के तीनों अंग - नेवी, आर्मी और एयरफोर्स शामिल थे।
ऑपरेशन सिंदूर की तैयारी कैसे की गई थी?
इस ऑपरेशन के लिए गहन तैयारी की गई थी, जिसमें मौसम का पूर्वानुमान और तकनीकी जानकारी का उपयोग किया गया।
जनरल चौहान का छात्र जीवन कैसा था?
उन्होंने सामान्य परिवार से आकर केंद्रीय विद्यालय से पढ़ाई की और सेना में जाने का निर्णय लिया।