क्या छत्तीसगढ़ में डीवीसीएम कमांडर राहुल पुनेम समेत छह नक्सली ढेर हुए?

सारांश
Key Takeaways
- सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता
- छह नक्सलियों का ढेर होना
- महिला नक्सलियों की संख्या
- विस्फोटक सामग्री की बरामदगी
- अबूझमाड़ क्षेत्र की रणनीति
नारायणपुर, 19 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने डीवीसीएम कमांडर राहुल पुनेम सहित कुल छह नक्सलियों को मार गिराया।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि नारायणपुर जिले के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच कड़ी मुठभेड़ हुई, जिसके बाद जवान मुख्यालय लौट आए। मुठभेड़ के परिणामस्वरूप छह नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, जिनमें तीन महिला नक्सली भी शामिल हैं। मुठभेड़ स्थल से एके-47, एसएलआर, बीजीएल लॉन्चर सहित कई विस्फोटक सामग्री और नक्सली गतिविधियों के लिए उपयोग होने वाली वस्तुएं भी मिली हैं।
आईजी ने कहा कि यह कार्रवाई अबूझमाड़ जैसे संवेदनशील क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता मानी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों को इस क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली थी। इसके पश्चात सुरक्षाबलों की संयुक्त टीमों ने इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन की शुरुआत की। दिनभर रुक-रुक कर संघर्ष चलता रहा, और सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शवों को जिला मुख्यालय लाया गया है। नारायणपुर पुलिस लाइन में डीवीसीएम कमांडर राहुल पुनेम समेत सभी शव रखे गए हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन की प्रशंसा की थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा था, "जवानों के पराक्रम से 'नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़' का हमारा संकल्प और भी मजबूत हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 तक देश को पूर्ण रूप से नक्सल मुक्त करने के संकल्प की सिद्धि के लिए दृढ़ता से आगे बढ़ रहे हैं।"