क्या मोदी सरकार ने नए साल का तोहफा दिया? दिल्ली मेट्रो के तीन नए कॉरिडोर 12,015 करोड़ रुपए में बनेंगे!
सारांश
Key Takeaways
- दिल्ली मेट्रो का फेज 5ए तीन नए कॉरिडोर का निर्माण करेगा।
- इस परियोजना की कुल लंबाई 16.076 किमी होगी।
- कुल लागत 12014.91 करोड़ रुपए है।
- यह प्रोजेक्ट 3 वर्षों में पूरा होने की उम्मीद है।
- दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 400 किलोमीटर से अधिक हो जाएगा।
नई दिल्ली, 24 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। मोदी सरकार ने दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को नए साल का तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के विस्तार को स्वीकृति दी है। केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इस संबंध में जानकारी साझा की है।
अश्वनी वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो के फेज 5ए के तहत तीन नए कॉरिडोर को अनुमोदित किया है, जिनमें 13 नए मेट्रो स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा।
तीन नए कॉरिडोर में आरके आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ (9.913 किमी), एयरोसिटी से आईजीआई एयरपोर्ट टी-1 (2.263 किमी) और तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज (3.9 किमी) शामिल हैं।
इस परियोजना की कुल लंबाई 16.076 किमी होगी, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में कनेक्टिविटी में सुधार आएगा। दिल्ली मेट्रो के फेज 5ए परियोजना की कुल लागत 12014.91 करोड़ रुपए है, जिसका वित्तपोषण भारत सरकार, दिल्ली सरकार और अंतरराष्ट्रीय वित्तपोषण एजेंसियों द्वारा किया जाएगा।
सेंट्रल विस्टा कॉरिडोर सभी कर्तव्य भवनों को जोड़ता है, जिससे इस क्षेत्र में कार्यालय जाने वालों और आगंतुकों को सुविधा मिलेगी। इस कनेक्टिविटी से प्रतिदिन कार्यालय जाने वाले लगभग 60,000 लोगों और 2 लाख आगंतुकों को लाभ होगा। ये कॉरिडोर प्रदूषण और जीवाश्म ईंधन के उपयोग को कम करके जीवन स्तर को सुगम बनाएंगे।
केंद्रीय कैबिनेट के निर्णय पर अश्विनी वैष्णव ने कहा, "केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो के फेज 5ए को स्वीकृति दी है, जिसमें 13 नए स्टेशन बनेंगे, जिनमें 10 अंडरग्राउंड और 3 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। यह परियोजना 3 वर्षों में पूर्ण होने की उम्मीद है।"
उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत 16 किलोमीटर लंबी नई लाइन बिछाई जाएगी, जिसके लिए 12,015 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 400 किलोमीटर से अधिक हो जाएगा, जो कि अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
वर्तमान में, दिल्ली और एनसीआर में डीएमआरसी द्वारा लगभग 395 किलोमीटर लंबी 12 मेट्रो लाइनें संचालित की जा रही हैं, जिनमें 289 स्टेशन हैं। आज दिल्ली मेट्रो भारत का सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है और दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्कों में से एक है।