क्या डीएमके ने टीवीके नेता आधव अर्जुन के बयान पर उठाए प्रश्न?

Click to start listening
क्या डीएमके ने टीवीके नेता आधव अर्जुन के बयान पर उठाए प्रश्न?

सारांश

तमिलनाडु की करूर रैली में हुई भगदड़ के बाद राजनीतिक तनाव बढ़ गया है। डीएमके प्रवक्ता सरवनन अन्नादुरई ने टीवीके नेता आधव अर्जुन के आरोपों को खारिज किया और कहा कि ऐसे गैर-जिम्मेदाराना आरोप नहीं टिकेंगे। जानें और क्या कहना है सरवनन का!

Key Takeaways

  • डीएमके ने टीवीके के आरोपों को खारिज किया।
  • भगदड़ में 41 लोगों की जान गई।
  • राहुल गांधी ने नेताओं से बात की।
  • राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप सामान्य हैं।
  • टीवीके को अपनी लापरवाही स्वीकार करनी चाहिए।

चेन्नई, 29 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। तमिलनाडु के करूर में अभिनेता-राजनेता विजय की रैली में हुई भगदड़ के चलते राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप की बाढ़ आ गई है। द्रविड़ मुनेत्र कढ़गम (डीएमके) के प्रवक्ता सरवनन अन्नादुरई ने टीवीके नेता आधव अर्जुन के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ऐसे गैर-जिम्मेदाराना आरोप लंबे समय तक नहीं टिकेंगे।

सरवनन अन्नादुरई ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में टीवीके नेता आधव अर्जुन के आरोपों को ‘बेबुनियाद’ और ‘जिम्मेदारी से भागने की कोशिश’ करार दिया। उन्होंने यह भी कहा कि टीवीके तमिलनाडु के लोगों के गुस्से से भयभीत है।

उन्होंने कहा, "वे (टीवीके) समझते हैं कि डीएमके पर षड्यंत्र का आरोप लगाकर अपनी जिम्मेदारियों से बच सकते हैं। तमिलनाडु में अनगिनत रैलियां हुई हैं, लेकिन ऐसी लापरवाही कभी नहीं हुई। इस प्रकार के गैर-जिम्मेदाराना आरोप पुलिस या डीएमके के खिलाफ टिकने वाले नहीं हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "वे (टीवीके) तमिलनाडु के लोगों के गुस्से से डर रहे हैं। इसलिए वे बेबुनियाद आरोप लगाकर अपने मनोबल को बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन यह राजनीति में काम नहीं करेगा। टीवीके को अपनी लापरवाही स्वीकार करनी चाहिए।"

ज्ञात हो कि तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) की चुनावी रैली में हुई भगदड़ में अब तक 41 लोगों की जान जा चुकी है। वेलुसामीपुरम निवासी एक महिला की रविवार रात को मृत्यु हुई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 41 हो गई।

रैली के बाद महिला लापता हो गई थीं। बाद में उनके रिश्तेदारों को पता चला कि उन्हें करूर सरकारी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

इस बीच, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तमिलनाडु के करूर में भगदड़ की घटना के बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और टीवीके पार्टी के अध्यक्ष विजय से फोन पर बात की है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Point of View

यह स्पष्ट है कि राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप हमेशा होते हैं। लेकिन इस घटना में, यह महत्वपूर्ण है कि हम तथ्यों को समझें और नेताओं की जिम्मेदारी पर ध्यान दें। यह घटना केवल करूर की नहीं, बल्कि पूरे तमिलनाडु की राजनीति को प्रभावित कर सकती है।
NationPress
29/09/2025

Frequently Asked Questions

डीएमके ने टीवीके के आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया दी?
डीएमके के प्रवक्ता सरवनन अन्नादुरई ने टीवीके के आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि ऐसे गैर-जिम्मेदाराना आरोप लंबे समय तक नहीं टिकेंगे।
करूर रैली में भगदड़ की वजह क्या थी?
करूर रैली में भगदड़ का कारण अनियोजित भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था की कमी बताई जा रही है।
इस भगदड़ में कितने लोग प्रभावित हुए?
इस भगदड़ में अब तक 41 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
राहुल गांधी ने इस घटना पर क्या कहा?
राहुल गांधी ने घटना के बाद मुख्यमंत्री और टीवीके अध्यक्ष से फोन पर बात की है।
टीवीके का इस पर क्या कहना है?
टीवीके ने आरोपों का खंडन किया है और अपनी जिम्मेदारियों से भागने की बात को गलत बताया है।