क्या इमरान मसूद ने बंगाल के मुर्शिदाबाद में 'बाबरी' नाम से मस्जिद निर्माण पर आपत्ति जताई?
सारांश
Key Takeaways
- इमरान मसूद ने बंगाल में मस्जिद निर्माण पर आपत्ति जताई।
- ममता बनर्जी से कार्रवाई की मांग।
- नफरत फैलाने के खिलाफ आवाज उठाई।
- हिंदुस्तान में एयरलाइंस की स्थिति पर चिंता।
- जनता के मुद्दों पर जोर दिया।
दिल्ली, 7 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 'बाबरी' नाम से मस्जिद के निर्माण पर आपत्ति उठाई है। उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मस्जिद की नींव रखने वाले विधायक हुमायूं कबीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
इमरान मसूद ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा, "मस्जिद का निर्माण होना गलत नहीं है, लेकिन ये लोग (हुमायूं कबीर) देश में नफरत फैलाना चाहते हैं।"
उन्होंने कहा, "नफरत के नाम पर मस्जिद बनाना और पूरे देश में घृणा फैलाना चाहते हो, तो जहां आप बहुसंख्यक हैं, वहां ऐसा कर सकते हो, लेकिन जहां मुसलमानों की संख्या कम है, वहां आप उनके खिलाफ यह खिलाफत करना चाहते हो। आप देश में क्या तमाशा करना चाहते हो?"
हुमायूं कबीर पर निशाना साधते हुए इमरान मसूद ने कहा, "2019 में जब आप भाजपा का झंडा लेकर चुनाव लड़ रहे थे, तब आपको 'बाबरी मस्जिद' की याद नहीं आई। अब आप उनके कहने पर देश में नफरत फैलाना चाहते हो। मैं ममता बनर्जी से कहूंगा कि सख्त कार्रवाई करें।"
इमरान मसूद ने हैदराबाद में भी 'बाबरी मस्जिद' बनाए जाने की मांग पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "ऐसे लोग कहीं न कहीं भाजपा के साथ जुड़े हुए होंगे।"
उन्होंने कहा कि आप मस्जिदें बनाइए, मस्जिद बनाने से आपको कौन रोक रहा है?
वहीं, इमरान मसूद ने इंडिगो संकट पर भी कहा, "यह जनता से जुड़ा मामला है, इसलिए लोग परेशान हैं। बहुत से लोगों की शादियां रद्द हो गईं, लोगों का सामान इधर-उधर है।"
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू पर इमरान मसूद ने कहा, "आपने एयरलाइंस खत्म कर दीं। आज हिंदुस्तान के पास अपनी कोई एयरलाइन नहीं बची। एयर इंडिया किसने बनाया था? आपने उसे बेच दिया।"