क्या जया प्रदा जुबीन गर्ग को जानती थीं? उनके निधन पर क्या कहा?

Click to start listening
क्या जया प्रदा जुबीन गर्ग को जानती थीं? उनके निधन पर क्या कहा?

सारांश

कटवा में दुर्गा पूजा समारोह के दौरान जया प्रदा ने जुबीन गर्ग के निधन पर चौंकाने वाला बयान दिया। क्या वह उन्हें जानती थीं?

Key Takeaways

  • जया प्रदा ने दुर्गा पूजा समारोह में भाग लिया।
  • जुबीन गर्ग के निधन पर उनका बयाना चर्चा का विषय बना।
  • बंगाल को जया प्रदा ने अपने दूसरे घर की तरह बताया।

कटवा, 26 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। पश्चिम बंगाल के कटवा में दुर्गा पूजा के उत्सव के दौरान बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जया प्रदा उपस्थित हुईं। नोंगोर सबुज संघ की 26वीं दुर्गा पूजा का उद्घाटन करते हुए जया प्रदा ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में असम के प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग के हालिया निधन पर अपने विचार साझा किए।

जया प्रदा, जो 1970-90 के दशक में हिंदी सिनेमा में छाई रहीं, ने उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वे जुबीन गर्ग को नहीं पहचानती हैं।

पूजा पंडाल में राजस्थानी सजावट और बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता संदेश के बीच जया प्रदा का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "देवी दुर्गा सभी को उनके प्रयासों में खुशियां और सफलता प्रदान करें। बंगाल मेरे लिए दूसरे घर की तरह है। मैं यहां 25-30 वर्षों से आ रही हूं।"

जब पत्रकारों ने जुबीन गर्ग के निधन पर सवाल किया, तो जया प्रदा ने कहा, "मैं वास्तव में उनके बारे में ज्यादा नहीं जानती।" यह बयान सुनते ही सन्नाटा छा गया।

ज्ञात रहे कि 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते समय 52 वर्षीय जुबीन गर्ग की मौत हो गई थी। 'या अली' जैसे हिट गाने से प्रसिद्ध इस गायक की मौत ने पूरे देश में शोक की लहर पैदा कर दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।

Point of View

NationPress
26/09/2025

Frequently Asked Questions

जया प्रदा ने जुबीन गर्ग के निधन पर क्या कहा?
जया प्रदा ने कहा, 'मैं वास्तव में उनके बारे में ज्यादा नहीं जानती।'
जुबीन गर्ग का निधन कब हुआ?
जुबीन गर्ग का निधन 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुआ।