क्या किसानों को देने के लिए पैसे नहीं हैं तो विधायकों के पास गड्डियां कहां से आईं?
सारांश
Key Takeaways
- भ्रष्टाचार के आरोप बढ़ते जा रहे हैं।
- किसानों का कर्ज माफ नहीं हो रहा है।
- सरकार और विपक्ष के बीच राजनीतिक खींचतान।
- विधायकों के पास अनियंत्रित धन की मात्रा।
- लोकतंत्र की स्थिति पर प्रश्नचिह्न।
नागपुर, 9 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। शिवसेना (यूबीटी) विधायक अंबादास दानवे ने महायुति के एक विधायक का वीडियो एक्स पर साझा किया है, जिसमें विधायक नोटों की गड्डी के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस पर एनसीपी-एसपी विधायक रोहित पवार और जयंत पाटिल ने महाराष्ट्र की सत्ता में मौजूद पार्टियों पर हमला बोला है।
रोहित पवार ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा कि इससे पहले भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक बैग में काफी सारा पैसा रखा हुआ पाया गया था। इनकम टैक्स के नियमों के अनुसार, आप दो लाख से अधिक कैश नहीं रख सकते, तो मंत्री के बैग में करोड़ों रुपए कहां से आए? इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अब एक और विधायक के पास पैसा मिला है। अंबादास दानवे ने इसका वीडियो साझा किया था। यहां पर सरकार और नेता भ्रष्ट हैं। विधायक बड़े पैमाने पर पैसा खा रहे हैं। ट्रांसफर-पोस्टिंग और काम में भी धन का हेरफेर हो रहा है। सरकार से कोई उम्मीद नहीं है। हम विपक्ष में हैं, हम इस मुद्दे को जनता के सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष सबसे महत्वपूर्ण होता है, लेकिन सरकार विपक्ष को दबाने का कार्य कर रही है। विपक्ष को दबाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना चाहती है। सरकार को लोकतंत्र की आवश्यकता नहीं है।
वहीं, जयंत पाटिल ने कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में नोटों का मिलना गंभीर मुद्दा है, लेकिन महाराष्ट्र के हर कोने में यह सब हो रहा है। सरकार के पक्ष में रहने वाले विधायकों के पास पैसे मिल रहे हैं। कोड ऑफ कंडक्ट पर कोई नियंत्रण नहीं है।
उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सरकार किसानों का कर्ज माफ नहीं कर रही है, तो सरकार के पक्ष वाले विधायकों के पास इतने पैसे कहां से आ गए? यह बहुत ही शर्मनाक है।
शिवसेना (यूबीटी) विधायक अंबादास दानवे ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर सरकार से सवाल उठाया था कि इस सरकार के पास किसान कर्ज माफी के लिए पैसे नहीं हैं, बाकी सब ठीक है! जनता को थोड़ी जानकारी दें, मुख्यमंत्री फडणवीस और शिंदे जी, यह विधायक कौन हैं और इतने सारे पैसों का क्या कर रहे हैं?