क्या जीएसटी स्लैब में बदलाव से महंगाई कम होगी? : अखिलेश यादव

Click to start listening
क्या जीएसटी स्लैब में बदलाव से महंगाई कम होगी? : अखिलेश यादव

सारांश

अखिलेश यादव ने जीएसटी स्लैब में बदलाव को लेकर कड़ी आलोचना की है। उनका मानना है कि इससे महंगाई में कोई कमी नहीं आएगी। जानिए उनके विचार और भाजपा सरकार के खिलाफ उनकी रणनीति।

Key Takeaways

  • जीएसटी स्लैब में बदलाव से महंगाई कम नहीं होगी।
  • कानून में सुधार गरीबों के लिए आवश्यक है।
  • अमेरिका की नीतियों का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव है।
  • समाजवादी व्यवस्था को लागू करने का चुनाव २०२७ में होगा।
  • बीजेपी को हटाने की आवश्यकता है।

इटावा, ७ सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को जीएसटी स्लैब में बदलाव को लेकर केंद्र सरकार पर कड़ी आलोचना की।

उन्होंने कहा कि शायद यह पहला कानून है जिसमें इतने संशोधन हुए हैं और इसे स्वीकार करना पड़ा कि गरीबों के जीवन में सुधार लाने के लिए कानून में बदलाव आवश्यक है। स्लैब कम करने से महंगाई कम नहीं होगी।

अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, "चुनाव (उत्तर प्रदेश विधानसभा) में एक साल बाकी है, अब तक उत्तर प्रदेश सरकार के ९ बजट देख चुके हैं, १०वां बजट देखना बाकी है। केंद्र में तीसरी बार इनकी सरकार है। जब जीएसटी लागू हुआ, तो कहा गया था कि व्यापार बढ़ेगा और इस कानून के लागू होने से सरल व्यवस्था बनेगी, जिससे व्यापारी और कारोबारी अपने टैक्स का भुगतान कर सकेंगे। शायद यह पहला कानून है, जिसमें इतने संशोधन हुए हैं, लेकिन इतने संशोधनों के बाद भी सरकार को इसमें दोबारा संशोधन करना पड़ा और यह स्वीकार करना पड़ा कि हमें गरीबों के जीवन में सुधार लाने के लिए कानून में बदलाव करना होगा।"

उन्होंने आगे कहा, "सवाल है कि जब से जीएसटी लागू हुआ, तब से लेकर अब तक सरकार ने किसे मुनाफा कमाने दिया? ये कौन लोग थे जो बेवजह मुनाफा कमा रहे थे? स्लैब कम करने से महंगाई कम नहीं होगी। अमेरिका ने टैरिफ लगा दिए हैं, जिससे सारे निर्यात खत्म हो रहे हैं, इससे हमारी अर्थव्यवस्था को नुकसान होगा। अमेरिका अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहा है, हमें भी सोचना चाहिए कि अपनी अर्थव्यवस्था को कैसे मजबूत करें। इसके लिए हमें निर्णय लेना चाहिए। मेक इन इंडिया बर्बाद हो रहा है, स्वदेशी का नारा केवल जुबान में है, मन में नहीं।"

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, "विकास तभी होगा जब बीजेपी जाएगी। इलाज, बिजली, नौकरी तभी मिलेगी जब बीजेपी जाएगी, महंगाई कम तभी होगी जब बीजेपी जाएगी। इसलिए बीजेपी को हटाना चाहिए। २०२७ का चुनाव जनता का चुनाव होगा, समाजवादी व्यवस्था को फिर से लागू करने का चुनाव होगा।"

Point of View

वे गरीबों के लिए लाभकारी नहीं हैं। यह एक महत्वपूर्ण विमर्श है, जिसमें हमें सभी पक्षों को ध्यान में रखना चाहिए।
NationPress
07/09/2025

Frequently Asked Questions

जीएसटी स्लैब में बदलाव से महंगाई कम होगी?
अखिलेश यादव के अनुसार, जीएसटी स्लैब में बदलाव से महंगाई में कोई कमी नहीं आएगी।
अखिलेश यादव ने जीएसटी पर क्या कहा?
उन्होंने सरकार पर कड़ी आलोचना की और कहा कि कानून में सुधार आवश्यक है।