क्या पप्पू यादव के महागठबंधन में शामिल होने से फायदा होगा?

सारांश
Key Takeaways
- पप्पू यादव का महागठबंधन में शामिल होना महत्वपूर्ण है।
- महागठबंधन को लाभ मिल सकता है।
- कांग्रेस अपनी रणनीति पर विचार कर रही है।
पटना, 16 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के महागठबंधन में शामिल होने को लेकर चर्चा तेज हो गई है। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पप्पू यादव का आगमन महागठबंधन के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।
मुकेश सहनी ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में बताया, "महागठबंधन में शामिल सभी दल पप्पू यादव के आगमन से फायदेमंद होंगे। पप्पू यादव एक प्रमुख नेता हैं और उन्होंने पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव जीतकर यह साबित किया है। उनका गठबंधन में आना सकारात्मक है और यह कांग्रेस के लिए भी सोचने का विषय है कि वे उनका किस तरह से उपयोग करेंगी।"
कांग्रेस द्वारा तेजस्वी यादव को सार्वजनिक तौर पर मुख्यमंत्री का चेहरा न मानने के संदर्भ में सहनी ने कहा, "कांग्रेस अपने स्टैंड को जल्द स्पष्ट करेगी। कांग्रेस देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है और उनकी अपनी नीतियाँ हैं। हम पहले से ही तेजस्वी यादव के नाम पर सहमति दे चुके हैं।"
क्या कांग्रेस पप्पू यादव के माध्यम से राजद को कमजोर करने की कोशिश कर रही है? इस सवाल पर सहनी ने कहा, "बिहार में कांग्रेस और राजद के बीच काफी अंतर है। सभी पार्टियाँ मिलकर गरीबों की सरकार बनाने का प्रयास कर रही हैं। हमारी राजनीति में लालू यादव की विचारधारा को अपनाया जा रहा है।"
वहीं, एनडीए द्वारा उनकी पार्टी को महागठबंधन से अलग करने के दावे पर मुकेश सहनी ने कहा, "अगर ऐसा हो रहा है, तो यह मेरे लिए एक सकारात्मक संकेत है। मैं मल्लाह का बेटा हूँ और मेरी ताकत यह है कि वे अभी भी मेरा इंतजार कर रहे हैं।"
बीएलओ के घर जलाने के अपने बयान पर सहनी ने कहा, "मैं चुनाव आयोग से अनुरोध करता हूँ कि उन्हें एक महीने का बोनस वेतन दिया जाए। यदि मेरी सरकार होती, तो मैं पहले ही इन मेहनती बीएलओ को बोनस देने की घोषणा कर चुका होता।"