क्या राहुल गांधी रोजाना नए नाटक कर रहे हैं?

Click to start listening
क्या राहुल गांधी रोजाना नए नाटक कर रहे हैं?

सारांश

क्या राहुल गांधी सच में रोजाना नए नाटक कर रहे हैं? जदयू नेता केसी त्यागी ने उन पर तीखा हमला किया है। बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है, जबकि राहुल गांधी 'वोट अधिकार यात्रा' पर निकलने वाले हैं। जानिए इस मुद्दे की गहराई।

Key Takeaways

  • राहुल गांधी की राजनीति पर सवाल उठाया गया है।
  • केसी त्यागी का आरोप है कि राहुल रोजाना नए नाटक करते हैं।
  • Bihar में वोट अधिकार यात्रा राजनीतिक हलचल का कारण बन रही है।
  • सुप्रीम कोर्ट ने एसआईआर मुद्दे पर प्रक्रिया को सही माना है।
  • योगी आदित्यनाथ को पूजा पाल का समर्थन मिला है।

नई दिल्ली, 14 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह एसआईआर मुद्दे पर रोजाना नए-नए नाटक कर रहे हैं। लेकिन, जनता सब कुछ देख रही है। राहुल गांधी ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर 17 अगस्त से बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ शुरू करेंगे। इस पर बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

जदयू नेता ने राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जीवन में दिलचस्प अनुभव हुए हैं, लेकिन कभी ‘मृत लोगों’ के साथ चाय पीने का अवसर नहीं मिला। इस खास अनुभव के लिए चुनाव आयोग का धन्यवाद।

केसी त्यागी ने कहा कि राहुल गांधी की यह आदत बन गई है कि वह रोजाना नए-नए नाटक करते हैं।

गुरुवार को राष्ट्र प्रेस से बातचीत में जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि राहुल गांधी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं, जिससे लोकतंत्र, चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट की छवि धूमिल होती है।

सुप्रीम कोर्ट में एसआईआर मुद्दे पर चल रही सुनवाई पर जदयू नेता ने कहा कि कोर्ट ने इस प्रक्रिया को सही माना है। हम इसका स्वागत करते हैं। इंडी अलायंस द्वारा उठाए गए सवाल बेबुनियाद थे। आयोग चुनाव प्रक्रिया को सरल बनाने के प्रयास करेगा ताकि यह अधिक पारदर्शी हो सके।

उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संवैधानिक संस्थाओं को चुनौती देते हैं और उनका अपमान करते हैं। उनकी भाषा लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है। जिस तरह से वह आरोप लगाते हैं, इससे संविधान और लोकतंत्र का अपमान होता है।

जदयू नेता केसी त्यागी ने समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ को समर्थन दिया।

त्यागी ने कहा कि पूजा पाल के पति की इलाहाबाद में निर्मम हत्या कर दी गई थी। योगी सरकार ने अपराधियों को सजा दिलाने का सराहनीय काम किया है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया है।

Point of View

बल्कि यह लोकतंत्र की बुनियादी संस्थाओं के प्रति एक गंभीर चर्चा भी है। क्या यह नाटक सच में लोकतंत्र को कमजोर कर रहा है? यह विषय विचारणीय है।
NationPress
23/08/2025

Frequently Asked Questions

राहुल गांधी की 'वोट अधिकार यात्रा' कब शुरू होगी?
राहुल गांधी की 'वोट अधिकार यात्रा' 17 अगस्त से शुरू होगी।
केसी त्यागी ने राहुल गांधी पर क्या आरोप लगाए हैं?
केसी त्यागी ने राहुल गांधी पर रोजाना नए नाटक करने और लोकतंत्र की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है।