क्या मंत्री आशीष सूद ने 47 लोगों की शिकायतें सुनीं और कई मामलों का समाधान किया?
सारांश
Key Takeaways
- आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान
- मंत्री आशीष सूद की सक्रियता
- 2500 से अधिक लोगों का समाधान
नई दिल्ली, 27 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। दिल्ली भाजपा द्वारा हर वीकेंड प्रदेश कार्यालय में आम नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं के निवारण हेतु आयोजित जनसुनवाई कैम्प के तहत शनिवार को दिल्ली सरकार के शिक्षा एवं पावर मंत्री आशीष सूद ने लोगों की शिकायतें सुनीं।
कैम्प के दौरान मंत्री आशीष सूद ने कुल 47 आम नागरिकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं।
इनमें से कई मामलों में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फोन कर तात्कालिक कार्रवाई के निर्देश दिए और उन्हें अपने सरकारी कार्यालयों को सूचित करने को कहा।
अन्य मामलों में उन्होंने पत्र जारी कर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने या एक सप्ताह के भीतर तथ्यात्मक रिपोर्ट अपने कार्यालय को देने के निर्देश दिए।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के निर्देश पर मार्च 2025 के पहले सप्ताह से हर शनिवार को प्रदेश कार्यालय में पार्टी का ‘सहयोग प्रकोष्ठ’ यह जनसुनवाई कैम्प आयोजित कर रहा है।
सहयोग प्रकोष्ठ के संयोजक गुलशन विरमानी के अनुसार, पिछले 10 महीनों में 2500 से अधिक लोगों ने अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान प्राप्त किया है।