क्या नोएडा के अपर आयुक्त पर महिला अधिकारियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं?

Click to start listening
क्या नोएडा के अपर आयुक्त पर महिला अधिकारियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं?

सारांश

नोएडा में अपर आयुक्त संदीप भागिया पर महिला अधिकारियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें शोषण और उत्पीड़न शामिल हैं। क्या सीएम योगी इस मामले पर कार्रवाई करेंगे?

Key Takeaways

  • महिला अधिकारियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
  • स्वतंत्र जांच की मांग की गई है।
  • कार्यस्थल पर भय और असुरक्षा का माहौल।
  • सीएम से सख्त कार्रवाई की अपेक्षा।

नोएडा, १२ अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग के कार्यालय में तैनात अपर आयुक्त (आईएएस) संदीप भागिया के खिलाफ विभाग की कई महिला अधिकारियों ने शोषण, उत्पीड़न और गलत व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं।

ये पीड़ित महिला अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर इस मामले की शिकायत की है और स्वतंत्र जांच कराकर कठोर कार्रवाई की मांग कर रही हैं।

आरोपों के अनुसार, पिछले चार महीनों से, जब से संदीप भागिया नोएडा जोन में अपर आयुक्त का पद संभाले हैं, उनके साथ अमानवीय और अपमानजनक व्यवहार किया जा रहा है।

शिकायत में बताया गया है कि संदीप भागिया महिला अधिकारियों के साथ अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हैं और नौकरी को लेकर भी धमकी देते हैं।

पत्र में यह भी कहा गया है कि महिला अधिकारियों को घंटों तक कार्यालय में बैठाया या खड़ा किया जाता है और देर रात फोन या वीडियो कॉल करते हैं। शिकायत में वीडियो बनाने की भी बात की गई है।

यहाँ तक कि यदि कोई अधिकारी उनके इस व्यवहार का विरोध करता है, तो उस पर कार्य में लापरवाही या सूचना लीक करने का आरोप लगाकर निलंबित किया जाता है।

महिला अधिकारियों का कहना है कि इस तरह का व्यवहार न केवल उनके सम्मान और मनोबल को ठेस पहुँचाता है, बल्कि कार्यस्थल में भय और असुरक्षा का माहौल भी पैदा करता है।

अधिकारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि मामले की गोपनीय जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी या राज्य महिला आयोग द्वारा कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और सख्त कार्रवाई हो।

Point of View

जिससे भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो।
NationPress
23/08/2025

Frequently Asked Questions

महिला अधिकारियों के आरोप किस प्रकार के हैं?
महिला अधिकारियों ने अपर आयुक्त पर शोषण, उत्पीड़न और गलत व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं।
महिला अधिकारियों ने किससे शिकायत की है?
महिला अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक चिट्ठी लिखकर मामले की शिकायत की है।