क्या पश्चिम बंगाल में 55 लाख रुपए का सोना जब्त हुआ? तस्कर गिरफ्तार
सारांश
Key Takeaways
- बीएसएफ की सक्रियता ने तस्करी के प्रयास को नाकाम किया।
- जब्त सोने की कुल कीमत 55 लाख रुपए है।
- तस्कर को स्थानीय स्तर पर सोना लाने के लिए 2000 रुपए का वादा किया गया था।
- घटना ने इंटेलिजेंस नेटवर्क की प्रभावशीलता को दर्शाया।
- पश्चिम बंगाल में तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
कोलकाता, 2 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के निकट एक तस्कर को पकड़ा है। तस्कर के पास से 55 लाख रुपए के सोने के बिस्किट बरामद हुए हैं।
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि बॉयराघाट सीमा चौकी पर तैनात 71वीं बटालियन के जवानों को खुफिया सूचना मिली थी कि उनके क्षेत्र में सोने की तस्करी की कोशिश हो रही है। जवानों को तुरंत हाई अलर्ट पर रखा गया। सुबह करीब 10 बजे, उन्होंने एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर आते देखा। संदिग्ध हरकतों के कारण जवानों ने उसे रोका और उसकी तलाशी ली।
जांच के दौरान, मोटरसाइकिल के फुटरेस्ट के अंदर दो सोने के बिस्किट और सोने के दो छोटे टुकड़े छुपे हुए मिले। उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए बॉयराघाट बीओपी ले जाया गया। आरोपी ने बताया कि वह रघुनाथगंज पुलिस स्टेशन के पिरोजपुर गांव का निवासी है और बांग्लादेश से तस्करी करके लाया गया सोना ले जा रहा था।
आरोपी ने दावा किया कि मोटरसाइकिल उसे एक स्थानीय व्यक्ति ने दी थी, जिसे उसे किसी अन्य व्यक्ति को सौंपना था और जब उसने मोटरसाइकिल ली, तब सोना पहले से ही फुटरेस्ट के अंदर था। अधिकारी ने कहा कि आरोपी को इस काम के लिए 2000 रुपए दिए जाने का वादा किया गया था, लेकिन बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया।
जब्त किए गए सोने का कुल वजन 461.29 ग्राम है और इसकी अनुमानित कीमत 55,35,480 रुपए है। गिरफ्तार तस्कर को जब्त समानों के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है।
बीएसएफ जवानों की प्रयासों की सराहना करते हुए अधिकारी ने कहा कि यह फोर्स अपने इंटेलिजेंस नेटवर्क और चौकस जवानों के कारण भारत-बांग्लादेश सीमा पर सभी प्रकार की गैर-कानूनी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखती है।