क्या वाइब्रेंट गुजरात रीजनल समिट 11 और 12 जनवरी को राजकोट में हो रही है?

Click to start listening
क्या वाइब्रेंट गुजरात रीजनल समिट 11 और 12 जनवरी को राजकोट में हो रही है?

सारांश

गुजरात के राजकोट में वाइब्रेंट गुजरात रीजनल समिट का आयोजन 11 और 12 जनवरी को होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट का उद्घाटन करेंगे। इस आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। जानें इस समिट में क्या खास होने वाला है और यह आयोजन राजकोट के लिए क्यों महत्वपूर्ण है।

Key Takeaways

  • समिट का आयोजन 11 और 12 जनवरी को होगा।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे।
  • लगभग 4,000 उद्योगपति शामिल होंगे।
  • मारवाड़ी यूनिवर्सिटी में तैयारियां चल रही हैं।
  • 1,000 करोड़ रुपए के निवेश का एमओयू होगा।

राजकोट, 8 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। गुजरात के राजकोट में इस वर्ष की वाइब्रेंट गुजरात रीजनल समिट 11 और 12 जनवरी को आयोजित होने जा रही है। इस भव्य आयोजन का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसमें देश-विदेश के कई प्रमुख उद्योगपति भी राजकोट पहुंचेंगे। ऐसे में वाइब्रेंट गुजरात रीजनल समिट को लेकर राजकोट के मारवाड़ी यूनिवर्सिटी कैंपस में तैयारियां तेजी से चल रही हैं।

समिट के लिए मारवाड़ी यूनिवर्सिटी परिसर को विशेष रूप से सजाया और संवारा जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए एक खास डोम का निर्माण किया गया है, जहां से वे समिट का शुभारंभ करेंगे। इस आयोजन में गुजरात और देशभर से लगभग 4,000 से अधिक उद्योगपति शामिल होंगे। इनके स्वागत और सुविधाओं के लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

इसके अतिरिक्त परिसर में 6 से 7 अलग-अलग डोम भी तैयार किए गए हैं, जहां विभिन्न क्षेत्रों की एग्जिबिशन लगाई जाएगी। इन डोम्स में क्राफ्ट और विलेज इंडस्ट्री, एमएसएमई, सेरामिक, डिफेंस, एनर्जी और पेट्रोकेमिकल सेक्टर से जुड़े स्टॉल लगाए जाएंगे। अनुमान है कि इस वाइब्रेंट गुजरात रीजनल समिट में करीब 3 लाख से ज्यादा विजिटर पहुंचेंगे और इन प्रदर्शनों का अवलोकन करेंगे।

मारवाड़ी यूनिवर्सिटी, राजकोट के वेन्यू कोऑर्डिनेटर और चीफ रजिस्ट्रार नरेश जडेजा ने राष्ट्र प्रेस को बताया कि गुजरात सरकार द्वारा वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन 11 और 12 जनवरी को किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह ऐसा क्षेत्र है, जिसे अब तक ज्यादा एक्सपोजर नहीं मिला था। इस समिट में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ-साथ 2,000 से 4,000 उद्योगपति भाग ले रहे हैं। जिस तरह से सरकार का प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यहां देखने को मिल रहा है, उससे सभी बेहद उत्साहित हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि मारवाड़ी यूनिवर्सिटी के लिए यह गर्व की बात है कि समिट का आयोजन उसके कैंपस में हो रहा है। यूनिवर्सिटी गुजरात सरकार के साथ करीब 1,000 करोड़ रुपए के निवेश का एमओयू करने जा रही है। इस निवेश से नए शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू होंगे, एकेडमिक बिल्डिंग्स, हॉस्टल सुविधाएं और एक आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। यह पूरा निवेश अगले तीन वर्षों में किया जाएगा।

Point of View

बल्कि गुजरात की पहचान को भी मजबूत करेगा।
NationPress
09/01/2026

Frequently Asked Questions

वाइब्रेंट गुजरात रीजनल समिट कब हो रही है?
यह समिट 11 और 12 जनवरी को आयोजित की जा रही है।
इस समिट का उद्घाटन कौन करेगा?
इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
इस समिट में कितने उद्योगपति भाग ले रहे हैं?
इस समिट में लगभग 4,000 उद्योगपति भाग लेंगे।
राजकोट में समिट के लिए क्या तैयारियां की जा रही हैं?
राजकोट के मारवाड़ी यूनिवर्सिटी कैंपस में व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं।
क्या नए निवेश की योजना है?
मारवाड़ी यूनिवर्सिटी और गुजरात सरकार के बीच 1,000 करोड़ रुपए के निवेश का एमओयू होगा।
Nation Press