क्या पीएम और सीएम का निर्धारण विकास और योजना पर होना चाहिए, ना कि सरनेम पर?: शाइना एनसी

Click to start listening
क्या पीएम और सीएम का निर्धारण विकास और योजना पर होना चाहिए, ना कि सरनेम पर?: शाइना एनसी

Key Takeaways

  • एनडीए को बहुमत मिलता है।
  • महिलाओं का मतदान प्रतिशत 71.6% रहा।
  • परिवारवाद को नकारा गया।
  • विकास और योजना पर जोर दिया गया।
  • युवाओं का मतदान में बढ़ता योगदान।

मुंबई, 14 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत प्राप्त हुआ है। रुझानों के अनुसार, एनडीए 200 से अधिक सीटों पर लीड बनाए हुए है। महाराष्ट्र से शिवसेना नेता शाइना एनसी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि यह चुनाव इस बात का प्रमाण है कि परिवारवाद को अब पीछे हटना चाहिए।

राष्ट्र प्रेस से बातचीत के दौरान शाइना एनसी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में जो रुझान सामने आए हैं और एनडीए ने जो लीड बनाई है, यह दर्शाता है कि जनता ने डबल इंजन की सरकार में एक बार फिर विश्वास जताया है।

शिवसेना नेता ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव ऐतिहासिक हैं और मतदान का प्रतिशत भी अभूतपूर्व रहा। दोनों चरणों में जबर्दस्त मतदान हुआ। यह स्पष्ट है कि महिलाओं ने घरों से बाहर निकलकर सकारात्मक मतदान किया; महिलाओं का मतदान 71.6 प्रतिशत रहा, जबकि पुरुषों का मतदान 62.8 प्रतिशत रहा। युवा भी बड़ी संख्या में मतदान के लिए आगे आए। 190 सीटें जीतना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

उन्होंने कहा कि बिहारी जनता ने जंगलराज को नकार दिया है। एनडीए ने विकास किया है और यही रुझानों का आधार है। बिहार के लोग अब ठान चुके हैं कि लूट नहीं, प्रगति के आधार पर आगे बढ़ना है। युवा और सीनियर सिटीजन सभी एक साथ हैं। बिहार अब विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि बिहार में प्रगति की लहर चल रही है। बिहार की जनता को सही मायने में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

तेजस्वी यादव के सरकारी नौकरी देने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि केवल वादे से कुछ नहीं होता है, एनडीए ने रोजगार के लिए वादा किया है तो उसे पूरा भी करेगी। बिहार की जनता जानती है कि विकास ही उन्हें आगे ले जा सकता है।

उन्होंने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि लालू यादव यह उम्मीद कर रहे थे कि तेजस्वी आगे बढ़ें। सोनिया गांधी चाहती थीं कि राहुल आगे बढ़ें। लेकिन पीएम और सीएम केवल काम के आधार पर बनते हैं, सरनेम के आधार पर नहीं। विजन और योजना ही महत्वपूर्ण होती है। तेजस्वी यादव खुद को युवाओं का प्रतीक बताते हैं, जबकि चुनाव के समय गुंडों को टिकट बांट रहे थे, युवा उन पर कैसे विश्वास कर सकते हैं?

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की आदत है कि वह विदेश चले जाते हैं और वहां भारत का अपमान करते रहते हैं।

Point of View

न कि उनके नाम से।
NationPress
14/11/2025

Frequently Asked Questions

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम क्या हैं?
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिला है और वह 200 से अधिक सीटों पर लीड कर रहा है।
महिलाओं का मतदान प्रतिशत कितना रहा?
महिलाओं का मतदान प्रतिशत 71.6% रहा, जो कि एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
क्या विकास ही चुनाव का मुख्य मुद्दा है?
हाँ, शाइना एनसी का मानना है कि विकास और योजना ही चुनाव के मुख्य मुद्दे हैं।