क्या एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग की तैयारी सही है?
सारांश
Key Takeaways
- विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया महत्वपूर्ण है।
- चुनाव आयोग की तैयारियों पर उठे सवाल।
- 26 लाख वोटर्स के नामों में अंतर।
- राजनीतिक बयानों का समाज पर प्रभाव।
- समाजवादी पार्टी की चिंताएँ।
लखनऊ, 27 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर विवाद जारी है। इस बीच, चुनाव आयोग ने बताया है कि बंगाल की मौजूदा मतदाता सूची में मौजूद 26 लाख वोटर्स के नाम 2003 की मतदाता सूची के वोटर्स से मेल नहीं खाते हैं। समाजवादी पार्टी के नेता उदयवीर सिंह ने गुरुवार को आयोग की तैयारी पर सवाल उठाते हुए कहा, "चुनाव आयोग का अपना डेटा है। उत्तर प्रदेश में हम महसूस कर रहे हैं कि आयोग जो कह रहा है, उसकी खुद की तैयारी सही नहीं है। वेबसाइट पर 18 जिलों की 2003 और 2025 की वोटर लिस्ट का मैप नहीं है। जब लोग अपना आधार कार्ड और नंबर डालकर फॉर्म भरते हैं, तो 'नो डेटा फाउंड' दिखाई देता है। ऐसे में आयोग के खिलाफ कई सवाल खड़े हो गए हैं। आयोग न तो शिकायतें सुन रहा है और न उनका निस्तारण कर रहा है। वह सिर्फ अहंकार में मनमर्जी की बातें कर रहा है। ऐसे में आयोग की बातों को कितनी गंभीरता से लिया जाए, यह बड़ा सवाल है।"
रिटायर्ड चीफ जस्टिस गवई के बयान पर सपा नेता ने कहा, "किसी भी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को सकारात्मक बातें करनी चाहिए। सीजेआई गवई साहब अभी हाल ही में रिटायर्ड हुए हैं। उन्होंने अपने पद की गरिमा के अनुसार सही कहा है। जो राजनीतिक लोग हैं, वे जमीन पर जो देखते हैं, उसके अनुसार बोलते हैं। सभी का अपना नजरिया और अनुभव है।"
उन्होंने भाजपा सांसद एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के घुसपैठियों को कैंसर बताने वाले बयान पर कहा, "उन्हें सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों की समझ नहीं है। उनके तरह-तरह के बयानों को हम सुनते रहते हैं। उनके बयान को कितनी गंभीरता से लिया जाए, यह लोगों को खुद विचार करना चाहिए।"
पश्चिम बंगाल में गीता पाठ होने और उसमे बागेश्वर बाबा के शामिल होने पर उन्होंने कहा, "जहां भाजपा को राजनीतिक लाभ मिलता है, वहां ये लोग पहुंच जाते हैं। समाज को धार्मिक और जाति के आधार पर बांटने और लड़ाई करवाने के जो षड़यंत्र चलते हैं, उसमें वे ऐसे धार्मिक आयोजनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। जो धार्मिक आयोजन सच्चे मन से किए जाते हैं, भाजपा उसका राजनीतिकरण कर रही है।"