क्या अखिलेश यादव ने सपा सांसदों की बैठक बुलाई है?

Click to start listening
क्या अखिलेश यादव ने सपा सांसदों की बैठक बुलाई है?

सारांश

लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सांसदों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इसमें 2027 के विधानसभा चुनाव और भाजपा को हराने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। पार्टी के नेता चुनावी तैयारी में जुटे हैं।

Key Takeaways

  • बैठक का उद्देश्य 2027 विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करना है।
  • छोटेलाल खरवार ने अखिलेश यादव की भूमिका की सराहना की।
  • भाजपा को हराने के लिए सपा सक्रिय रूप से योजना बना रही है।

लखनऊ, 20 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को लखनऊ में पार्टी के सभी सांसदों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की है। इस बैठक का उद्देश्य आगामी राजनीतिक कदमों, 2027 के विधानसभा चुनाव और वर्तमान मुद्दों पर सामूहिक रणनीति तैयार करना है। बैठक से पहले, सपा के कई सांसदों ने अपने विचार साझा किए।

सांसद छोटेलाल खरवार ने अखिलेश यादव को 'पीडीए का मसीहा' बताते हुए कहा कि वह आम जनता, शोषितों और वंचितों की आवाज सुनते हैं।

उन्होंने राष्ट्र प्रेस से कहा, "अखिलेश यादव बड़े स्तर पर पीडीए के नेता के रूप में उभरे हैं। वह हर संभव तरीके से पीडीए को सक्रिय करने का कार्य कर रहे हैं, ताकि भारतीय जनता पार्टी को हराया जा सके।"

बैठक में एसआईआर, पंचायत चुनाव और पीडीए से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। छोटेलाल खरवार ने कहा, "हम हर उस विषय पर चर्चा करेंगे, जिससे भाजपा को हराया जा सके।"

उन्होंने आगे कहा, "हमारा लक्ष्य 2027 है और उत्तर प्रदेश से भाजपा को हटाना है। भाजपा भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, कहीं सुनवाई नहीं हो रही और लोग परेशान हैं। इसलिए हम भाजपा को हटाने की रणनीति बना रहे हैं।"

सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा, "यह बैठक हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुलाई है। बैठक के बाद जो भी रणनीति तय होगी, वह साझा की जाएगी।"

सांसद चौधरी राम शिरोमणि वर्मा ने कहा, "हम राष्ट्रीय अध्यक्ष और अपने नेता अखिलेश यादव के निर्देश पर इस बैठक में शामिल हो रहे हैं।"

सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि यह बैठक सभी सांसदों की है। उन्होंने कहा, "आज अखिलेश यादव ने सभी सांसदों की बैठक बुलाई है। बैठक के बाद पार्टी की ओर से निर्णयों की जानकारी दी जाएगी।"

सांसद रामाशंकर राजभर ने 2027 के लक्ष्य को स्पष्ट करते हुए कहा, "हम चुनाव इंडिया ब्लॉक के साथ लड़ रहे हैं।"

उन्होंने यह भी कहा, "हम समाजवादी पार्टी से कोई गलती नहीं करना चाहते। हम 2027 में उत्तर प्रदेश को बचाने की सोच के साथ चुनाव लड़ रहे हैं।"

सपा सांसद राम भुआल निषाद ने भी पार्टी का लक्ष्य बताया। उन्होंने कहा, "2027 का लक्ष्य अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है।"

इस बैठक को सपा के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पार्टी नेताओं का कहना है कि 2027 की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है और इस बैठक से भविष्य की दिशा तय होगी।

Point of View

NationPress
20/01/2026

Frequently Asked Questions

सपा की बैठक का मुख्य उद्देश्य क्या है?
बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 2027 विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाना है।
छोटेलाल खरवार ने क्या कहा?
छोटेलाल खरवार ने अखिलेश यादव को 'पीडीए का मसीहा' बताया और भाजपा को हराने की बात की।
बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा होगी?
बैठक में एसआईआर, पंचायत चुनाव और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।
Nation Press