क्या मिजोरम की डंपा विधानसभा में मतदान की संख्या 18.38 प्रतिशत तक पहुंच गई?
सारांश
Key Takeaways
- मिजोरम में 18.38 प्रतिशत मतदान हुआ।
- जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में 15.11 प्रतिशत मतदान हुआ।
- राजस्थान और झारखंड में भी मतदान प्रक्रिया जारी है।
- पंजाब की तरनतारन विधानसभा में 1,92,838 मतदाता हैं।
- बिहार विधानसभा चुनाव में 14.55 प्रतिशत मतदान हुआ।
नई दिल्ली, 11 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। छह राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 8 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया चल रही है। चुनाव आयोग ने बताया कि सुबह 9 बजे तक मिजोरम की डंपा विधानसभा में सर्वाधिक 18.38 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उपचुनाव जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नगरोटा, राजस्थान की अंता, झारखंड की घाटशिला, तेलंगाना की जुबली हिल्स, पंजाब की तरनतारन, मिजोरम की डंपा और ओडिशा की नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर हो रहा है।
चुनाव आयोग की ओर से सुबह 9 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, जम्मू कश्मीर के नगरोटा में 15.11 प्रतिशत और बडगाम में 9.36 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके साथ ही, शुरुआती दो घंटों में झारखंड के घाटशिला में 17.33, ओडिशा के नुआपाड़ा में 14.99, पंजाब के तरनतारन में 10.32 प्रतिशत और तेलंगाना के जुबली हिल्स में 10.02 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई।
जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को सुबह 7 बजे से मतदान आरम्भ हुआ। इस सीट पर कुल 58 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी बीआरएस व भाजपा के बीच है।
जम्मू-कश्मीर के बडगाम और नगरोटा विधानसभा क्षेत्रों में भी मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। बड़ी संख्या में मतदाता अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।
पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट पर मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस निर्वाचन क्षेत्र में 1,92,838 मतदाता हैं, जिनमें 1,00,933 पुरुष और 91,897 महिला मतदाता शामिल हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए भी मतदान जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 9 बजे तक 14.55 प्रतिशत मतदान हुआ। ईसीआई ने सुबह 9 बजे तक 14.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया है। सबसे ज्यादा मतदान गया जिले में 15.97 प्रतिशत, किशनगंज में 15.81 प्रतिशत, जमुई में 15.77 प्रतिशत, पूर्णिया में 15.54 प्रतिशत और अररिया जिले में 15.34 प्रतिशत मतदान हुआ।