क्या प्रेमानंद महाराज के 'एकांतिक दर्शन' का झांसा देकर युवती से दुराचार हुआ?

सारांश
Key Takeaways
- युवाओं को सतर्क रहना चाहिए
- झांसे में आने से बचें
- पुलिस को ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए
- समाज में जागरूकता बढ़ाना जरूरी है
- प्रेम मंदिर जैसे पवित्र स्थलों का सम्मान करें
मथुरा, 11 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। यूपी के वृंदावन में एक ऐसा मामला सामने आया है जो इंसानियत को शर्मसार करने वाला है। एक युवक ने प्रेमानंद महाराज के 'एकांतिक दर्शन' का टोकन दिलाने का झांसा देकर आगरा की एक युवती के साथ दुराचार किया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 21 अगस्त को उसके इंस्टाग्राम पर एक अंजान व्यक्ति ने संदेश भेजा। संदेश में यह दावा किया गया था कि वह वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के 'एकांतिक दर्शन' का विशेष टोकन दिला सकता है। आरोपी ने अपना नाम सुंदरम राजपूत बताया।
इसके बाद 12 सितंबर को सुंदरम ने पीड़िता को व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर बताया कि उसका टोकन मंजूर हो गया है और दर्शन के लिए सुबह 4:30 बजे प्रेम मंदिर पहुंचने को कहा। इसके बाद युवती अपने भाई के साथ कार से वहां पहुंची। मंदिर परिसर के बाहर आरोपी बाइक पर आया और कहा कि आगे कार नहीं जा सकती। उसने युवती को अपने साथ बाइक पर बिठाकर अपने कथित ऑफिस, जो कि होटल राधा कृष्ण धाम में था, ले गया।
पीड़िता का आरोप है कि कमरे में आरोपी ने उसे कॉफी दी, जिसमें नशीला पदार्थ मिला था। कॉफी पीने के बाद वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया, तो उसने खुद को आपत्तिजनक स्थिति में पाया। आरोपी ने इस दौरान उसके अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए थे।
युवती ने बताया कि घटना के बाद आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करके बार-बार शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। आरोपी ने उसे आगरा स्थित वैभव पैलेस होटल में भी बुलाकर दुराचार किया।
मामले की शिकायत मिलते ही वृंदावन पुलिस ने सक्रियता दिखाई और एक मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
एसपी सिटी राजीव कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी सुंदरम राजपूत के खिलाफ संबंधित धाराओं (धारा 64(1) और 351(3)) में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।