क्या जादुमणि सिंह ने नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता?

Click to start listening
क्या जादुमणि सिंह ने नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता?

सारांश

बॉक्सिंग की दुनिया में एक नई चमक, जादुमणि सिंह ने अपने पहले सीनियर नेशनल खिताब के साथ गोल्ड मेडल जीतकर सभी को प्रभावित किया। एसएससीबी ने भी 12 गोल्ड के साथ ओवरऑल टॉप स्थान प्राप्त किया है। जानें, इस चैंपियनशिप से जुड़ी खास बातें।

Key Takeaways

  • जादुमणि सिंह ने गोल्ड मेडल जीता।
  • एसएससीबी ने 12 गोल्ड मेडल जीते।
  • 600 से अधिक मुक्केबाजों ने भाग लिया।
  • महिलाओं की चैंपियनशिप में भी कई प्रतिभाओं ने प्रदर्शन किया।
  • यह चैंपियनशिप भारतीय बॉक्सिंग के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

नोएडा, 10 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। बॉक्सिंग वर्ल्ड कप फाइनल्स के सिल्वर मेडलिस्ट जादुमणि सिंह ने पवन बर्तवाल को हराकर पुरुषों की 50-55 किलोग्राम भारवर्ग में अपना पहला सीनियर नेशनल खिताब जीता। वहीं, एसएससीबी ने ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में शनिवार को एलीट पुरुष और महिलाओं की नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार जीत दर्ज करते हुए 12 गोल्ड मेडल हासिल किए और ओवरऑल स्टैंडिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

यह पहली बार था जब पुरुष और महिला नेशनल चैंपियनशिप एक साथ एक ही स्थल पर आयोजित की गई थीं। प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 600 मुक्केबाजों ने पुरुषों और महिलाओं के लिए 10-10 वेट कैटेगरी में भाग लिया। एसएससीबी ने पुरुषों में 9 और महिलाओं में 3 खिताब जीते।

हालांकि प्रतियोगिता के अंतिम दिन कई प्रमुख मुक्केबाजों ने भाग लिया, लेकिन सभी की निगाहें जादुमणि सिंह और पवन बर्तवाल के मुकाबले पर थीं। दोनों ही मुक्केबाजों ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीते थे, लेकिन शनिवार को जादुमणि ने 5:0 से जीतकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

कुछ समय बाद, एसएससीबी के आदित्य प्रताप (पुरुष 60-65 किलोग्राम भारवर्ग) ने हिमाचल के अभिनव जमवाल को 3:2 से हराया, जबकि अंकुश (पुरुष 75-80 किलोग्राम भारवर्ग) ने मालसावमतलुआंगा को हराकर अपना पहला सीनियर नेशनल खिताब जीता।

महिलाओं की श्रेणी में, एसएससीबी की प्रीति (51-54 किलोग्राम भारवर्ग) और प्रांजल यादव (60-65 किलोग्राम भारवर्ग) तथा रेलवे की प्रिया (57-60 किलोग्राम भारवर्ग) और अल्फियान खान (80+ किलोग्राम भारवर्ग) ने अपने पहले सीनियर नेशनल गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।

इसी बीच, विश्व चैंपियन मीनाक्षी ने आरएसपीबी की मंजू रानी को 5:0 से हराकर महिलाओं की 45-48 किलोग्राम भारवर्ग में अपनी बादशाहत को बनाए रखा, जबकि तेलंगाना की दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने महिलाओं की 48-51 किलोग्राम भारवर्ग फाइनल में हरियाणा की नीतू को इसी अंतर से हराया।

टोक्यो ओलंपिक्स की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन (महिला 70-75 किलोग्राम भारवर्ग) ने रेलवे की सनमाचा चानू थोकचोम को हराकर गोल्ड मेडल जीता।

Point of View

बल्कि देश के युवा मुक्केबाजों के लिए एक प्रेरणा भी है। एसएससीबी की सफलता यह दर्शाती है कि भारतीय मुक्केबाजी में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। यह प्रतियोगिता देश भर में खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने में भी सहायक होगी।
NationPress
11/01/2026

Frequently Asked Questions

जादुमणि सिंह ने कितने किलो के भारवर्ग में गोल्ड जीता?
जादुमणि सिंह ने पुरुषों की 50-55 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता।
एसएससीबी ने कितने गोल्ड मेडल जीते?
एसएससीबी ने कुल 12 गोल्ड मेडल जीते।
महिलाओं की चैंपियनशिप में किसने गोल्ड जीता?
महिलाओं की चैंपियनशिप में प्रीति, प्रांजल यादव, प्रिया और अल्फियान खान ने गोल्ड मेडल जीते।
चैंपियनशिप का आयोजन कहाँ हुआ?
चैंपियनशिप का आयोजन ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में हुआ।
इस चैंपियनशिप में कितने मुक्केबाजों ने भाग लिया?
इस चैंपियनशिप में लगभग 600 मुक्केबाजों ने भाग लिया।
Nation Press