क्या नितीश कुमार रेड्डी ने भगवान महाकाल के दर्शन किए और भस्म आरती में हिस्सा लिया?
सारांश
Key Takeaways
- नितीश कुमार रेड्डी ने भगवान महाकाल के दर्शन किए।
- उन्होंने भस्म आरती में भाग लिया।
- यह यात्रा इंदौर में तीसरे वनडे के बाद की गई।
- नितीश ने 53 रन की पारी खेली थी।
- कप्तान शुभमन गिल ने नितीश की प्रतिभा की सराहना की।
उज्जैन, 19 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में हुए तीसरे वनडे के बाद भगवान महाकाल के दर्शन किए और भस्म आरती में शामिल हुए। सोमवार सुबह 4 बजे नितीश रेड्डी ने भस्म आरती की।
मंदिर परिसर में पहुंचने पर मंदिर समिति ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया और सम्मानित किया।
नितीश कुमार रेड्डी से पहले विराट कोहली, कुलदीप यादव, केएल राहुल सहित कई खिलाड़ी और हेड कोच गौतम गंभीर और फील्डिंग कोच टी दिलीप भी भगवान महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे थे। मंदिर में खिलाड़ियों की उपस्थिति को आध्यात्मिक आस्था और मानसिक संतुलन से जोड़ा जा रहा है।
रेड्डी इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे के बाद भगवान के दर्शन के लिए पहुंचे थे। भारतीय टीम को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ ही न्यूजीलैंड के हाथों भारत ने वनडे सीरीज 1-2 से गंवा दी। यह पहला मौका था, जब न्यूजीलैंड भारत में वनडे सीरीज जीती। नितीश ने एक बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया और 53 रन की पारी खेली।
करियर के चौथे वनडे में नितीश ने अपना पहला अर्धशतक लगाया। टीम मैनेजमेंट नितीश के प्रदर्शन से खुश नजर आ रही है। कप्तान शुभमन गिल का कहना है कि नितीश एक अहम खिलाड़ी हैं और हम वनडे विश्व कप 2027 को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा मौके गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में देना चाहते हैं।
नितीश भारत की तरफ से तीनों ही फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं। उन्हें सबसे ज्यादा मौका टेस्ट में खेलने को मिला है। नितीश 10 टेस्ट में 1 शतक की मदद से 396 रन बना चुके हैं और 8 विकेट ले चुके हैं। 4 वनडे में 100 रन उनके नाम है। इस फॉर्मेट में वे विकेट नहीं ले सके हैं। वहीं 4 टी20 की तीन पारियों में 90 रन बनाने के अलावा वे 3 विकेट भी ले चुके हैं।
भारतीय टीम मैनेजमेंट नितीश को तीनों फॉर्मेट के भरोसेमंद ऑलराउंडर के रूप में विकसित करना चाहती है।