क्या रविचंद्रन अश्विन स्पिन गेंदबाजी के वैज्ञानिक हैं? : मोंटी पनेसर

सारांश
Key Takeaways
- आर अश्विन ने 27 अगस्त 2023 को आईपीएल से संन्यास लिया।
- अश्विन को मोंटी पानेसर ने स्पिन गेंदबाजी का वैज्ञानिक कहा।
- अश्विन ने 220 आईपीएल मैचों में 187 विकेट लिए।
- उन्होंने 106 टेस्ट में 537 विकेट हासिल किए।
- अश्विन ने 2008 में आईपीएल में पदार्पण किया।
नई दिल्ली, 27 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से भी संन्यास लेने की घोषणा की है। अश्विन के आईपीएल से संन्यास पर इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पानेसर ने आश्चर्य व्यक्त किया है। पनेसर ने अश्विन को स्पिन गेंदबाजी का वैज्ञानिक बताया।
राष्ट्र प्रेस से बातचीत में पनेसर ने कहा, "अश्विन ने आईपीएल में टी20 गेंदबाज के रूप में अपनी पहचान बनाई। पावरप्ले में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें एक उत्कृष्ट ऑलराउंडर के रूप में विकसित किया।"
उन्होंने आगे कहा कि अश्विन ने गेंदबाजी में अपनी तकनीक का कुशलता से उपयोग किया है। उन्होंने नए तरीके विकसित किए और बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया। उनकी पहचान स्पिन गेंदबाजी के वैज्ञानिक के रूप में है।
भारतीय मूल के मोंटी पनेसर ने इंग्लैंड की तरफ से 2006 से 2013 के बीच इस बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में 50 टेस्ट में 167 विकेट लिए। इसके अलावा 26 वनडे में 24 और 1 टी20 में उन्होंने 2 विकेट लिए।
आर अश्विन ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आईपीएल से संन्यास की घोषणा की।
उन्होंने लिखा, "एक खास दिन और इसलिए एक खास शुरुआत। कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है। एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है। लेकिन, विभिन्न लीग में खेलने की संभावनाएं आज से शुरू हो रही हैं। इतने वर्षों की अद्भुत यादों और रिश्तों के लिए सभी फ्रेंचाइजी का धन्यवाद अदा करना चाहूंगा। आईपीएल और बीसीसीआई का विशेष रूप से आभार। आगे जो भी है उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूं।"
अश्विन ने 2008 में आईपीएल खेलना शुरू किया था। वह चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे। पंजाब किंग्स के वह कप्तान भी रहे। 220 आईपीएल मैचों की 98 पारियों में 833 रन बनाने वाले अश्विन ने 187 विकेट लिए हैं। आईपीएल इतिहास के वह पांचवें सफलतम गेंदबाज हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को दिसंबर 2024 में अलविदा कहने वाले अश्विन ने 2010 से 2024 के बीच 106 टेस्ट में 537 विकेट, 116 वनडे में 156 विकेट और 65 टी20 में 72 विकेट अपने नाम किए हैं। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन एक बल्लेबाज के रूप में भी सफल रहे हैं। 6 शतक और 14 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 3,503 रन बनाए।