क्या जादुमणि सिंह और पवन बर्तवाल फाइनल में जीतेंगे?
सारांश
Key Takeaways
- जादुमणि सिंह ने अमित पंघाल को 5:0 से हराया।
- पवन बर्तवाल ने विक्टर सिंह को 5:0 से हराया।
- महिलाओं की प्रतियोगिता में मीनाक्षी ने 5:0 से जीत दर्ज की।
- फाइनल में जादुमणि और पवन का मुकाबला होगा।
- 600 बॉक्सर्स ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है।
नई दिल्ली, 9 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। सीनियर नेशनल बॉक्सिंग में शुक्रवार को पुरुषों की 50-55 किलोग्राम श्रेणी के सेमीफाइनल में जादुमणि सिंह ने अमित पंघाल को पराजित किया। अब फाइनल में उनका मुकाबला पवन बर्तवाल से होगा।
ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में आयोजित इस सेमीफाइनल में, बॉक्सिंग वर्ल्ड कप के सिल्वर मेडल विजेता जादुमणि ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के गोल्ड मेडल विजेता अमित पंघाल पर 5:0 से शानदार जीत हासिल की। दूसरी ओर, पवन बर्तवाल ने मणिपुर के विक्टर सिंह पर भी इसी तरह की जीत पाई।
इसी बीच, ऑल इंडिया पुलिस की विश्व चैंपियन मीनाक्षी ने महिलाओं की 45-48 किलोग्राम भार वर्ग में मध्य प्रदेश की मलिका मोर को 5:0 से हराया। वहीं, दो बार की पूर्व विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने 48-51 किलोग्राम भार वर्ग में यूपी की कुसुम बघेल के खिलाफ 4:1 के स्प्लिट फैसले से सेमीफाइनल जीत लिया।
टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन ने उत्तर प्रदेश की इमरोज खान को 5:0 से हराकर महिलाओं की 70-75 किलोग्राम श्रेणी के फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, 51-54 किलोग्राम भारवर्ग में प्रीति ने उत्तराखंड की आरती धरियाल को 5:0 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया।
पुरुषों के वर्ग में, अभिनव जमवाल (60-65 किलोग्राम), सुमित (70-75 किलोग्राम) और नरेंद्र (90+ किलोग्राम) ने भी अपनी-अपनी श्रेणी के फाइनल में जगह बनाई।
इससे पहले, वर्ल्ड चैंपियन मीनाक्षी हुड्डा, दो बार की वर्ल्ड चैंपियन निकहत जरीन और वर्ल्ड बॉक्सिंग कप गोल्ड मेडलिस्ट हितेश गुलिया ने आसान जीत के साथ एलीट पुरुष और महिला नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
ऑल इंडिया पुलिस की मीनाक्षी (महिलाओं का 45-48 किलोग्राम) ने पंजाब की कशिश मेहता को 5:0 से हराया, जबकि निकहत (48-51 किलोग्राम) ने मणिपुर की लांचेनबी चानू टोंगब्रम को इसी अंतर से पराजित किया।
पुरुषों के 65-70 किलोग्राम क्वार्टरफाइनल में, हितेश ने पंजाब के तेजस्वी को 5:0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं, पवन बर्तवाल (पुरुषों का 50-55 किलोग्राम), जादुमणि सिंह (50-55 किलोग्राम) और सचिन (55-60 किलोग्राम) ने अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में सर्वसम्मत फैसले से जीत हासिल की।
यह पहली बार है कि पुरुष और महिला नेशनल चैंपियनशिप एक ही स्थान पर एक साथ आयोजित की जा रही हैं। देशभर से 600 बॉक्सर्स पुरुष और महिलाओं के लिए 10-10 वेट कैटेगरी में हिस्सा ले रहे हैं।