क्या साउदर्न ब्रेव विमेंस ने लंदन स्प्रिट को 8 विकेट से हराया?

सारांश
Key Takeaways
- साउदर्न ब्रेव विमेंस ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।
- लंदन स्प्रिट विमेंस ने 125 रन बनाए।
- मैया बाउचियर ने 34 गेंदों में 43 रन बनाए।
- लंदन स्प्रिट विमेंस ने 4 मैच जीते हैं।
- इस जीत ने साउदर्न ब्रेव को अगले दौर में पहुंचा दिया।
नई दिल्ली, 23 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। साउदर्न ब्रेव विमेंस ने द हंड्रेड 2025 के 26वें मुकाबले में लंदन स्प्रिट विमेंस को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
इस सीजन में साउदर्न ब्रेव विमेंस ने अपने पहले सातों मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बना ली है। दूसरी ओर, लंदन स्प्रिट ने सात में से चार मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है।
लंदन में हुए इस मुकाबले में, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेने वाली लंदन स्प्रिट विमेंस ने 100 गेंदों में 8 विकेट खोकर 125 रन बनाए। टीम ने महज 2 रन पर किरा चथली (1) का विकेट खो दिया।
इसके बाद जॉर्जिया रेडमायने ने कॉर्डेलिया ग्रिफिथ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 28 रन जोड़े।
रेडमायने 13 गेंदों में दो चौकों की मदद से 14 रन बनाकर आउट हुईं। 36 के स्कोर पर टीम ने ग्रेस हैरिस (6) का विकेट भी गंवाया।
फिर, कॉर्डेलिया ग्रिफिथ ने चार्ली नॉट के साथ चौथे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की, जिससे टीम मजबूत स्थिति में आ गई।
ग्रिफिथ ने 34 गेंदों में दो छक्कों और चार चौकों की मदद से 44 रन बनाकर पवेलियन लौटीं, जबकि चार्ली ने 26 गेंदों में 36 रन जुटाए।
लंदन स्प्रिट के लिए मैडी विलियर्स ने तीन विकेट चटकाए, जबकि लॉरेन बेल, एडम्स और क्लो ट्रायोन ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में, लंदन स्प्रिट विमेंस ने 94 गेंदों में जीत हासिल की। टीम ने 13 रन पर डेनिएल व्याट-हॉज (8) का विकेट गंवाया। इसके बाद मैया बाउचियर ने लौरा वोल्वार्ड्ट के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की।
बाउचियर ने 34 गेंदों में चार छक्कों की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि वोल्वार्ड्ट ने 40 गेंदों में नाबाद 56 रन की पारी खेली, जिसमें दो छक्के और चार चौके शामिल थे।
विपक्षी टीम के लिए वोंग ही एकमात्र खिलाड़ी रही, जिसने दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।