क्या उत्तराखंड के चंपावत में बारात लौटते समय बोलेरो 200 फीट खाई में गिरी?
सारांश
Key Takeaways
- चंपावत में एक बारात का वाहन 200 फीट गहरी खाई में गिरा।
- इस हादसे में पांच लोगों की जान गई।
- हादसे के समय चालक के नशे में होने की संभावना है।
- पुलिस ने विस्तृत जांच शुरू की है।
- घायलों का इलाज जारी है।
चंपावत, 5 दिसंबर (आईएनएस)। उत्तराखंड के चंपावत जिले से एक दुःखद घटना की सूचना आई है। लोहाघाट-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बागधारा के निकट एक बारात का वाहन 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह हादसा गुरुवार की रात लगभग 2:30 बजे हुआ। पिथौरागढ़ जिले के शेराघाट निवासी बबलू की बारात चंपावत जिले के बालातड़ी गांव में आई थी। शादी के बाद बारात दुल्हन को विदा कर लौट रही थी, तभी बोलेरो (नंबर यूके04 टीबी 2074) अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष लोहाघाट अशोक कुमार, पुलिस टीम, एसडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। अंधेरे और खाई की गहराई के बावजूद, रेस्क्यू टीम ने तुरंत बचाव कार्य आरंभ किया और पांच घायलों को खाई से निकालकर उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट भेजा।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि इस हादसे में पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायलों का इलाज तुरंत शुरू किया गया।
उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विराज राठी और उपचार कर रहे डॉ. अजीम ने बताया कि पांच घायलों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से एक की स्थिति गंभीर होने पर उसे चंपावत जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सुबह होते ही रेस्क्यू टीम ने सभी शवों को खाई से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतकों में भावना चौबे, प्रियांशु (6), प्रकाश चंद्र उनियाल (40), केवल चंद्र उनियाल और सुरेश नौटियाल (32) के नाम शामिल हैं। घायलों में धीरज, राजेश (14), चेतन चौबे (5), भास्कर पांडा, और देवदत्त (38) के नाम हैं।
इस दुर्घटना में दिल्ली निवासी सुरेश चौबे की पत्नी भावना और बेटा प्रियांशु की मौत हो गई, जबकि उनका दूसरा बेटा चेतन गंभीर रूप से घायल है।
हादसे के समय वाहन चालक के नशे में होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि विस्तृत जांच जारी है।