क्या अचलपुर-अमरावती में भाजपा और एआईएमआईएम का गठबंधन संभव नहीं है? वारिस पठान का कड़ा बयान
सारांश
Key Takeaways
- भाजपा और एआईएमआईएम के बीच संभावित गठबंधन पर वारिस पठान की चेतावनी।
- बांग्लादेश क्रिकेट टीम के भारत न खेलने का निर्णय पर प्रतिक्रिया।
- भारत-पाकिस्तान मैच पर उनकी आपत्ति।
- सहर शेख के हरे रंग वाले बयान पर उनका स्पष्टीकरण।
मुंबई, 22 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। महाराष्ट्र के अचलपुर-अमरावती में भाजपा और एआईएमआईएम के बीच गठबंधन की चर्चाओं पर वारिस पठान ने स्पष्ट किया कि हमारी पार्टी ने पहले से ही यह बात कही थी कि ऐसे नेताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के भारत में मैच न खेलने के निर्णय पर भी अपनी राय व्यक्त की।
वारिस पठान ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा कि हमारी पार्टी ने पहले ही कह दिया था कि भाजपा, शिंदे और अजीत पवार के साथ जो भी गठबंधन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। अचलपुर के संबंध में मुझे पूरी जानकारी नहीं है। मैं पार्टी के जिम्मेदारों से बात करूंगा, लेकिन यदि कोई पार्टी के खिलाफ जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बांग्लादेश के खिलाड़ियों के भारत आकर न खेलने पर वारिस पठान का कहना है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है। हम इसकी निंदा करते हैं और हमेशा करेंगे। हम यह चाहते हैं कि वहां की सरकार हिंसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे, और हमने भारत सरकार से भी इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की थी।
जहां तक मैच खेलने का सवाल है, तो हम भारत-पाकिस्तान मैच को भी नहीं खेलने के पक्ष में थे। पाकिस्तान ने आतंकवाद फैलाया है और हम इस आतंकवाद को सहन कर चुके हैं। कई आतंकी घटनाएं हुई हैं, जिनमें निर्दोष लोग मारे गए हैं। हमने भारत-पाकिस्तान के मैच पर आपत्ति जताई थी। किसी दुश्मन देश के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए।
एआईएमआईएम की पार्षद सहर शेख ने 'मुंब्रा को पूरी तरह से हरा रंग देना चाहिए' कहकर विवाद खड़ा कर दिया। इस पर वारिस पठान ने कहा कि सहर शेख ने यह स्पष्ट किया है कि उन्होंने यह बयान क्यों दिया। सहर शेख ने दिग्गज नेताओं को हराया है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का रंग हरा है और उन्होंने पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए हरे रंग का उल्लेख किया। यदि यह रंग लाल होता तो वह लाल कहते, नीला होता तो नीला कहते। इसे साम्प्रदायिक रंग क्यों दिया जा रहा है?