क्या अनमोल बिश्नोई को भारत लाना चाहिए? अमेरिका से मिले जवाब पर जीशान सिद्दीकी
सारांश
Key Takeaways
- जीशान सिद्दीकी ने अनमोल बिश्नोई को भारत लाने की मांग की है।
- अमेरिका ने बिश्नोई को बाहर कर दिया है।
- बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पूछताछ जरूरी है।
- यह मामला अभी हाई कोर्ट में है।
- समाज की सुरक्षा के लिए कार्रवाई आवश्यक है।
नई दिल्ली, 19 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बाबा सिद्दीकी के मर्डर से संबंधित उनके बेटे जीशान सिद्दीकी को अमेरिका के DHS विभाग से एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें यह जानकारी दी गई कि अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से बाहर कर दिया गया है। इस पर जीशान ने कहा कि उसे भारत लाना चाहिए और यह जानना जरूरी है कि उसने मेरे पिता की हत्या क्यों करवाई?
जीशान ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में बताया कि उन्होंने अमेरिका के न्याय विभाग और अन्य संबंधित विभागों से संपर्क किया था। उन्हें सूचित किया गया कि अंतर्राष्ट्रीय अपराधी अनमोल बिश्नोई को DHS द्वारा हिरासत में लिया गया था और अब उसे अमेरिका से बाहर निकाल दिया गया है।
जीशान ने कहा कि चूंकि वह भारतीय नागरिक है, उसे भारत लाना चाहिए और उससे पूछताछ की जानी चाहिए। उसके नाम का उल्लेख मेरे पिता की हत्या में है, इसलिए यह जानना आवश्यक है कि उसे ऐसा करने के लिए किसने प्रेरित किया? वह समाज के लिए भी खतरा बन सकता है, इसलिए उसे भारत लाकर पूछताछ की जानी चाहिए।
जांच में लापरवाही के विषय में जीशान ने टिप्पणी करने से इनकार किया, लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे जो जानकारी यहां से मिल रही है, उससे कहीं अधिक जानकारी अमेरिका से मिल रही है। अमेरिका का कहना है कि अनमोल बिश्नोई उनके पास नहीं है और उसे बाहर निकाल दिया गया है। अब मेरी केंद्र और राज्य सरकार से अपील है कि जब अमेरिका ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह वहां से बाहर है, तो उसे भारत लाना चाहिए और उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि उन्होंने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से बातचीत की है और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी बात करेंगे। हाई कोर्ट में SIT गठित करने की मांग को लेकर जीशान ने कहा कि मामला अभी कोर्ट में है। मेरी मां ने अपील दायर की है, जिस पर मैं कुछ नहीं कहना चाहता।