क्या बिहार चुनाव में कैमूर सीट पर पैसे से वोट खरीदने का प्रयास हो रहा है? - ओमप्रकाश दीवाना
सारांश
Key Takeaways
- पैसे देकर वोट खरीदने की कोशिशें लोकतंत्र को कमजोर करती हैं।
- नेताओं को अपने वादों को निभाना चाहिए।
- मतदाता को जागरूक रहना जरूरी है।
- जाति और धर्म से ऊपर उठकर वोट देना चाहिए।
- बिहार के युवाओं की बेरोजगारी एक गंभीर मुद्दा है।
कैमूर, २५ अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान कैमूर जिले के मोहनिया विधानसभा में राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। बीएसपी के उम्मीदवार और प्रसिद्ध बिरहा गायक तथा भोजपुरी अभिनेता ओमप्रकाश दीवाना ने एनडीए और इंडी गठबंधन पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि लोग पैसे देकर वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं।
ओमप्रकाश दीवाना ने गाकर मतदाताओं से वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल जनता को लुभावने वादे करके धोखा दे रहे हैं। हर जगह पैसे बांटे जा रहे हैं और नौकरियों की बातें की जा रही हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर इतनी नौकरियां होतीं तो कोई भी बेरोजगार नहीं होता। नेताओं को वही वादे करने चाहिए जो वे पूरा कर सकें। चुनाव के समय नेता लोग वादे करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद उन्हें भूल जाते हैं, जिससे जनता को नुकसान उठाना पड़ता है।
ओमप्रकाश दीवाना ने जनता से अनुरोध किया कि वे नेताओं के बहकावे में न आएं, ताकि भविष्य में उन्हें समस्याओं का सामना न करना पड़े। हर बार नेता नौकरी देने का वादा करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद सब कुछ भुला देते हैं। यदि वे अपने वादों को निभाते, तो आज बिहार की स्थिति कुछ और होती।
उन्होंने कहा कि आजादी से लेकर अब तक अगर लोगों को सही से नौकरी मिली होती, तो आज हर युवा रोजगार में होता। आज भारत के युवा बेरोजगार हैं, और उनकी समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है।
बीएसपी के उम्मीदवार ने लोगों से जाति और धर्म से ऊपर उठकर वोट देने की अपील की, ताकि नेताओं की सच्चाई जल्द जनता के सामने आ सके और बिहार का विकास हो सके।
ओमप्रकाश दीवाना ने कहा कि कैमूर जिले में मुझे बहुत प्यार मिल रहा है। यहाँ के लोग ही हैं जिन्होंने मुझे यहाँ तक पहुँचाया है, और मुझे विश्वास है कि वे आगे भी मेरा साथ देंगे। कैमूर की जनता इस बार किसी के बहकावे में नहीं आने वाली है।
बिहार की २४३ विधानसभा सीटों पर दो चरणों में ६ और ११ नवंबर को मतदान होगा और नतीजे १४ नवंबर को आएंगे। कैमूर जिले में दूसरे चरण के तहत ११ नवंबर को मतदान होगा।