क्या बिहार में महागठबंधन की सरकार अबकी बार बन सकती है? - महुआ माझी
सारांश
Key Takeaways
- महुआ माझी का दावा है कि महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
- जनता का झुकाव एनडीए से हटकर महागठबंधन की ओर बढ़ रहा है।
- घाटशिला क्षेत्र का विकास पिछड़ा हुआ है।
रांची, ११ नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है। इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सांसद महुआ माझी ने महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया।
महुआ माझी ने समाचार एजेंसी राष्ट्र प्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा कि जनता का झुकाव अब एनडीए से हटकर महागठबंधन की ओर बढ़ रहा है।
महुआ माझी ने कहा, “हम लोग पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि इस बार बिहार में महागठबंधन की जीत होगी। हाल ही में एसआईआर मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जो रैली निकाली गई थी, उसमें जिस तरह का जनसैलाब उमड़ा, उससे साफ हो गया है कि जनता का भरोसा अब एनडीए से उठ चुका है। जनता बदलाव चाहती है और बिहार में अब महागठबंधन की सरकार आने वाली है।”
उन्होंने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव पर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह इलाका लंबे समय से पिछड़ा रहा है और विकास से दूर है। महुआ माझी ने कहा, “भाजपा को इस क्षेत्र में 17 साल तक काम करने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। जनता ने रामदास सोरेन को तीन बार विधायक चुना और वे मंत्री भी बने। दुर्भाग्यवश, वह एक साल भी ठीक से काम नहीं कर पाए और उनका निधन हो गया, लेकिन उन्होंने क्षेत्र में डिग्री कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज की नींव रखकर विकास की दिशा दिखा दी।”