क्या आई-पैक लंबे समय से ममता बनर्जी का चुनाव कैंपेन संभाल रही है? : उदित राज
सारांश
Key Takeaways
- आई-पैक ने ममता बनर्जी का चुनाव कैंपेन संभाला है।
- ईडी की छापेमारी ने सियासी हलचल पैदा की है।
- उदित राज ने अमित शाह के बयानों की आलोचना की।
- केरल की प्रगति पर सवाल उठाए गए हैं।
- आई-पैक के डेटा चुराने का आरोप लगाया गया है।
मुंबई, 11 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की चुनाव प्रबंधन कंपनी आई-पैक के प्रमुख प्रतीक जैन के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी से राजनीति गर्म हो गई है। इस बीच, कांग्रेस नेता उदित राज ने रविवार को अपनी प्रतिक्रिया दी।
उदित राज ने राष्ट्र प्रेस से बात करते हुए कहा, "आई-पैक काफी समय से ममता बनर्जी का चुनावी प्रचार संभाल रही है। वहां का सारा डेटा और अंदर की जानकारी ममता बनर्जी और उनकी टीम के पास है। यह पूरी तरह से प्राइवेट है। क्या वे सब्जियां बेचने या किराने की दुकान चलाने आए हैं? नहीं। आई-पैक केवल टीएमसी का काम कर रही है। वे वहां सिर्फ टीएमसी का डेटा चुराने और परेशानी खड़ी करने गए थे।"
उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के केरल पर दिए हालिया बयान पर भी निशाना साधा। उदित राज ने अमित शाह पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा, "उनकी जिंदगी झूठ और नफरत पर आधारित है। केरल शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में बहुत आगे है। यह कुछ इंडेक्स में कई देशों से भी बेहतर प्रदर्शन करता है। अगर भाजपा वहां सत्ता में आती है, तो केरल उत्तर प्रदेश या गुजरात जैसा राज्य बन सकता है।"
उदित राज ने कहा, "वे जिस गुजरात मॉडल को बढ़ावा देते हैं, वह शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में फेल हो चुका है, और अगर इसे केरल में लागू किया गया, तो राज्य की प्रगति को नुकसान पहुंचेगा।"
कांग्रेस नेता ने कहा, "वे हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेले बिना सफल नहीं हो सकते। उन्होंने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन वह पूरा नहीं हो सका। विदेश से काला धन भी नहीं आ सकता।"
उन्होंने कहा, "केदारनाथ में 200 किलोग्राम से ज्यादा सोना शामिल था, फिर भी जांच क्यों नहीं हो रही है? उत्तराखंड में मंदिर के पास करीब 220 किलोग्राम सोना था, फिर भी कोई जांच की मांग नहीं कर रहा है। क्योंकि चोरी उनके राज्य में हुई है, इसलिए वे कहेंगे कि यहां की सरकार उनकी सरकार से बेहतर है।"