क्या मध्य प्रदेश के सांसदों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की?
सारांश
Key Takeaways
- संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण की आवश्यकता पर चर्चा हुई।
- क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर विचार हुआ।
- जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
- केंद्रीय मंत्री ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
- सांसदों के बीच बेहतर समन्वय के लिए रणनीतियाँ बनाई गईं।
नई दिल्ली, 18 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। मध्य प्रदेश के भाजपा सांसदों ने गुरुवार को संसद भवन में केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। इस बैठक में खजुराहो सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित कई सांसद शामिल हुए।
मुलाकात के दौरान संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण, क्षेत्रीय विकास और जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। सांसदों में राज्यमंत्री दुर्गादास उइके, खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, भोपाल सांसद आलोक शर्मा, सीधी सांसद राजेश मिश्रा, दमोह सांसद राहुल लोधी, उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया और जबलपुर सांसद आशीष दुबे शामिल थे।
बैठक में प्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य, केंद्र और राज्य के बीच समन्वय बढ़ाने तथा संसदीय क्षेत्रों की प्राथमिक आवश्यकताओं पर चर्चा की गई। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनप्रतिनिधियों से संवाद करते हुए जनसेवा, सुशासन और संतुलित क्षेत्रीय विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
इसके पहले, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से मुलाकात की। नबीन से मुलाकात के बाद, सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कहा, "संगठनात्मक अनुभव और जमीनी समझ के साथ वे जिस ऊर्जा और संकल्प के साथ इस नई भूमिका में आए हैं, वह संगठन को और मजबूत करेगा।"