क्या मणिशंकर अय्यर के बयान पर मुख्तार अब्बास नकवी का पलटवार है?
सारांश
Key Takeaways
- मुख्तार अब्बास नकवी ने मणिशंकर अय्यर के बयान का कड़ा विरोध किया।
- भारत में सनातन की आस्था और पंथनिरपेक्षता का महत्व है।
- नकवी ने हिजाब पर ओवैसी की टिप्पणी पर भी सवाल उठाए।
- केरल में कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को जागरूक किया।
नई दिल्ली, 12 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। भाजपा के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के हिंदुत्व से संबंधित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बकवास बहादुर का जो समूह है, वह कांग्रेस का बंटाधार करने की क्षमता रखता है।
नई दिल्ली में राष्ट्र प्रेस से बातचीत में भाजपा नेता ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जहां सनातन की भक्ति और सुशासन की शक्ति ने देश को पंथनिरपेक्षता का गढ़ बना दिया है। यह बात उन लोगों को भी समझनी चाहिए, जो सुबह से शाम तक सनातन की आस्था और संस्कृति को नकारते हैं। दुख की बात है कि कुछ लोग लगातार सनातन को निशाना बनाते हैं। वे मानसिक संक्रमण से ग्रस्त हैं।
मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान के साथ भारत की बातचीत वाले बयान पर नकवी ने कहा कि आपको यह समझना चाहिए। जब कराची पर चोट लगती है, तो कांग्रेस की चीख निकलती है। यह समझें कि भारत-विरोधी ताकतों से उनका कितना गहरा नाता है। सुरक्षाबलों ने देश की सुरक्षा के लिए जुनून और जज्बे के साथ आतंकवादियों को नष्ट किया है, लेकिन कांग्रेस बार-बार विलाप करती है।
ओवैसी के हिजाब से संबंधित बयान पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हिजाब पहनने वाली हमारी सम्मानित महिलाओं के लिए उनके सबसे बड़े दुश्मन अक्सर बड़े दाढ़ी वाले लोग होते हैं। यदि उन्हें हिजाब वाली महिलाओं की इतनी चिंता है, तो पहले अपने तेलंगाना में मुख्यमंत्री बनकर दिखाएं, फिर प्रधानमंत्री बनने की बात करें।
नकवी ने यह भी सवाल किया कि ओवैसी कब तक धर्म की राजनीति करते रहेंगे? एक बात समझनी चाहिए कि अब इस देश में कोई मुस्लिम लीग नहीं है। इस देश में सांप्रदायिकता और सांप्रदायिक राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है और वे यह बात अच्छी तरह जानते हैं। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, जहां सबसे अधिक मुस्लिम आबादी निवास करती है। ऐसा ज्ञान देने से बेहतर होगा कि कुछ सकारात्मक सोचें।
केरल को देश विरोधी ताकतों से सुरक्षित रखने की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की इस टिप्पणी पर भाजपा नेता ने कहा कि केरल में कुशासन और भ्रष्टाचार का जमावड़ा है, जहां अब बैंड-बाजा बजने लगा है। वहां कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस एक-दूसरे को टक्कर देने में जुटी हैं। केरल की जनता दोनों पार्टियों को नकारकर उनका खात्मा कर देगी।
विश्व पुस्तक मेले का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि भारत मंडपम में आयोजित विश्व पुस्तक मेला में इतिहास, राजनीति, संस्कृति और समसामयिक मुद्दों पर विश्वभर के मशहूर लेखकों की पुस्तकों का अवलोकन करने का अवसर प्राप्त हुआ। किताबों के प्रति लोगों, विशेषकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला।