क्या 252 करोड़ ड्रग्स केस में ओरी ने एंटी नारकोटिक्स सेल के सवालों का जवाब दिया?

Click to start listening
क्या 252 करोड़ ड्रग्स केस में ओरी ने एंटी नारकोटिक्स सेल के सवालों का जवाब दिया?

सारांश

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी का एंटी नारकोटिक्स सेल के सामने पेश होना एक महत्वपूर्ण घटना है। 252 करोड़ के ड्रग्स केस की गहराई में जाने के लिए विस्तृत जानकारी का पता लगाना आवश्यक है। जानें ओरी के बयान और इस मामले के पीछे के राज क्या हैं।

Key Takeaways

  • ओरी का एएनसी में पेश होना महत्वपूर्ण है।
  • 252 करोड़ का ड्रग्स मामला गंभीरता से लिया जा रहा है।
  • मुख्य आरोपी का नेटवर्क ढूंढा जा रहा है।
  • पुलिस ने बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद की थी।
  • सिद्धांत कपूर को भी समन जारी किया गया है।

मुंबई, 26 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। चर्चित 252 करोड़ रुपए के ड्रग्स मामले में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रमाणी उर्फ ओरी बुधवार को मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) की घाटकोपर यूनिट में पहुंचे।

ओरी को ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, और वह निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचे।

मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने इस बड़े ड्रग्स केस की जांच के सिलसिले में ओरी को दूसरा समन जारी किया। पहला समन 20 नवंबर को भेजा गया था, लेकिन ओरी ने कहा कि वह 25 नवंबर तक उपलब्ध नहीं हो सकते। इसके बाद एएनसी ने 21 नवंबर को दूसरा समन जारी कर उन्हें 26 नवंबर को घाटकोपर यूनिट में उपस्थित होने का आदेश दिया। ओरी बुधवार को समय पर वहां पहुंचे। इसके बाद उनका बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हुई।

ओरी के अलावा अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को भी समन जारी किया गया। सिद्धांत 25 नवंबर को अपना बयान दर्ज करा चुके हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, दोनों से संबंधित जानकारी मुख्य आरोपी के बयानों में सामने आई थी।

252 करोड़ रुपए की ड्रग्स का मामला पिछले साल मार्च से शुरू हुआ। महाराष्ट्र के सांगली जिले में पुलिस ने मेफेड्रोन ड्रग्स बनाने की एक अवैध फैक्ट्री पकड़ी थी। इस कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई, जिसकी कीमत विदेशी बाजार में करीब 252 करोड़ रुपए थी।

जांच में पता चला कि फैक्ट्री मालिक मुख्य आरोपी सुहैल शेख और ताहिर डोला हैं। ये दोनों भारत और विदेशों में रेव पार्टियां आयोजित करते थे। इन पार्टियों में यही मेफेड्रोन और दूसरे नशीले पदार्थ सप्लाई किए जाते थे। पुलिस अब इनके पूरे नेटवर्क को ढूंढने में जुटी है।

Point of View

NationPress
26/11/2025

Frequently Asked Questions

ओरी को कब समन जारी किया गया?
ओरी को पहला समन 20 नवंबर को और दूसरा समन 21 नवंबर को जारी किया गया।
252 करोड़ के ड्रग्स केस की शुरुआत कब हुई?
इस मामले की शुरुआत पिछले साल मार्च में हुई थी।
इस मामले में मुख्य आरोपी कौन हैं?
मुख्य आरोपी सुहैल शेख और ताहिर डोला हैं।
ओरी के अलावा और कौन इस मामले में शामिल है?
अभिनेता सिद्धांत कपूर को भी इस मामले में समन जारी किया गया है।
क्या ओरी ने समय पर एएनसी में पेशी दी?
हाँ, ओरी ने 26 नवंबर को समय पर एएनसी में पेशी दी।
Nation Press