क्या पूर्वी अफगानिस्तान में पुराने युद्ध उपकरण के विस्फोट से तीन मजदूरों की जान गई?
सारांश
Key Takeaways
- नांगरहार प्रांत में पुराना युद्ध उपकरण फटने से तीन की मौत.
- पुलिस ने संदिग्ध वस्तुओं के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी.
- अफगानिस्तान में बिना फटे बमों की समस्या गंभीर है.
काबुल, 7 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। पूर्वी अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में एक पुराना युद्ध उपकरण फटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता सईद तैयब हमाद ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना कामा जिले के एक कबाड़ की दुकान में घटित हुई। धमाके के समय मजदूर शनिवार की दोपहर वहां काम कर रहे थे। इस विस्फोट में तीन मजदूर मौके पर ही मारे गए।
सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे, तो वे तुरंत सुरक्षा अधिकारियों को सूचित करें।
अगले महीने, नवंबर में, नांगरहार प्रांत के रोडत जिले में भी एक ऐसे ही मामले में एक व्यक्ति की जान चली गई थी। युद्ध के बाद के अफगानिस्तान को दुनिया के सबसे खनन से प्रदूषित देशों में से एक माना जाता है। पिछले चार दशकों में हुई लड़ाइयों के चलते कई बिना फटे बम अब भी देश में मौजूद हैं, जो अक्सर लोगों, विशेषकर बच्चों की जान लेते हैं या उन्हें घायल कर देते हैं।
1 दिसंबर को, प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता बेलाल उरुजगानी ने कहा कि दक्षिणी अफगानिस्तान के उरुजगान प्रांत में एक बिना फटे बम के विस्फोट में तीन किशोरों की जान चली गई।
सिन्हुआ के अनुसार, 13 से 18 साल के पीड़ित शिरखानी क्षेत्र में उस उपकरण के साथ खेल रहे थे, तभी उसमें धमाका हुआ।
दक्षिणी कंधार और उत्तरी बल्ख प्रांत में भी बिना फटे हथियारों के अलग-अलग विस्फोटों में चार लोग, जिनमें बच्चे भी शामिल थे, मारे गए और नौ घायल हुए। 26 नवंबर को, प्रांतीय पुलिस ने एक बयान में कहा कि उत्तरी अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में एक बिना फटे हथियार के विस्फोट में तीन बच्चों की जान गई और दो घायल हुए।
यह घटना प्रांत के नाहरी शाही जिले में हुई, जब बच्चों को वह उपकरण मिला और वे इससे खेलने लगे। बयान के मुताबिक, उपकरण में विस्फोट हो गया, जिससे तीन बच्चों की मौके पर ही मौत
14 नवंबर को, प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता सेदिकुल्लाह सेदिकी ने कहा कि पश्चिमी अफगानिस्तान के बदगीस प्रांत में भी ऐसी ही एक घटना में तीन बच्चों की जान गई थी। अधिकारी ने बताया कि बच्चों को एक खिलौने जैसा उपकरण मिला और वे उससे खेलने लगे, लेकिन वह अचानक फट गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024 में पूरे अफगानिस्तान में पिछले युद्धों से बचे बिना फटे हथियारों के विस्फोटों में कुल 137 लोगों की जान गई, और 330 से अधिक लोग घायल हुए।
मौतों में 125 बच्चे, 10 पुरुष और दो महिलाएं शामिल थीं, जबकि घायलों में 264 बच्चे, 53 पुरुष और 16 महिलाएं थीं।